मिथुन चक्रवर्ती ने जिस लड़की को कचरे के डिब्बे से उठाया,वो अब दिखने लगी है बेहद खूबसूरत

आज हम बॉलीवुड एक्टर मिथुन चक्रवर्तीकी ज़िन्दगी से जुड़े एक ऐसे सच के बारे में बताने वाले है जिनके बारे में आप शायद ही जानते होंगे और इस सच के बारे में जानने के बाद आप मिथुन जी की और भी इज्जत करने लगेंगे।

ये बात तब की है जब मिथुन काफी जवान थे और उनकी शादी हुई ही थी मिथुन चक्रवर्ती ने एक बंगला अखबार में एक बच्ची के कूड़े के ढेर में पड़े मिलने की खबर मिली थी बच्ची को रोता देख कर भी कोई उसे उठाने और अपनाने के लिए आगे नही आया पर मिथुन ने उसे बच्ची को वह से उठाया और अपने साथ अपने घर लगाए उस बच्ची के माता पिता थे या नहीं इस बारे में उन्हें पता नहीं था।

काफी समय तक सोचने के बाद उन्होंने उसे बच्ची को गोद ले लिया और आज उस बच्ची का नाम दिशानी चक्रवर्ती है जोकि मिथुन की सबसे छोटी बेटी है मिथुन और उनकी पत्नी योगिता ने उसे अपनी औलाद की तरह रखा और कभी भी अपने दूसरे बच्चो और उनमे भेदभाव नहीं किया था।इसके साथ ही मिथुन को अपनी बेटी दिशानी के सबसे करीब बताया जाता है।

वैसे बात करे दिशानी के बारे में तो उनके तीन भाई है दिशानी ने अपनी स्कूल की पढ़ाई मुंबई में ही पूरी की है वही अपने कॉलेज की पढ़ाई उन्होंने लॉस एंगेल्स जा कर की है बता दे की पर उन्होंने एक्टिंग स्कूल से एक्टिंग का कोर्स किया है हो सकत है की आने वाले समय में वो अपना बॉलीवुड डेब्यू करती नजर आए।