कौन हैं ‘मिर्जापुर 2’ की ‘माधुरी यादव’ जो रातों-रात बन गई हैं नैशनल क्रश

हाल ही में भारत में वेब सीरीज काफी लोकप्रिय हो गई है और उनमे से एक है ‘मिर्जापुर’ जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे है इस वेब सीरीज के किरदारों से लोगों को लगाव हो चूका है अब तक आप ने शादी इस शो के बारे में और इसके मीम्स सोशल मीडिया पर देखी ही लिए होंगे वैसे लोगों के बीच कालीन भैया, मुन्ना त्रिपाठी, गुड्डू पंडित और गोलू गुप्ता का रोले काफी फेमस था पर अब मुन्ना त्रिपाठी की पत्नी माधुरी यादव का रोले निभाने वाली एक्ट्रेस ईशा तलवार लोगों के बीच कुछ ही समय में काफी लोकप्रिय हो चुकी है।

ईशा तलवार अब “नैशनल क्रश” बन चुकी है वैसे आज हम आपको इन्ही के बारे में कुछ बाते बताने वाले है ईशा को बॉलीवुड में इतनी पहचान नहीं मिली हो पर वो साउथ की फिल्मों में काफी समय से कम कर रही है बता दे की ईशा ने साल 2012 में मलयालम फिल्म से डेब्यू किया था ईशा ने मलयालम के साथ साथ तेलुगू और तमिल फिल्मों में भी काम किया हुआ है।

बताते चले की ईशा शादीशुदा है उनके पति विनोद तलवार भी ऐक्टर रह चुके हैं, ईशा ने मुंबई के सेंट जेविअर कॉलेज से ग्रैजुएशन की है जिसके बाद उन्होंने कोरियॉग्रफर टेरेंस लुइस की डांस क्लास जॉइन कर लीं उन्हें अब बैले, जैज, हिप हॉप, सालसा जैसे कई डांस आते है।

ईशा ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत एक चाइल्ड एक्टर के रूप में की थी उनकी पहली फिल्म अनिल कपूर और ऐश्वर्या राय की फिल्म ‘हमारा दिल आपके पास है’ थी इसके साथ ही उन्होंने सलमान की फिल्म “ट्यूबलाइट” में भी एक छोटा सा रोले निभाया है बता दे की अब ईशा के पास कई प्रोजेक्ट्स हैं जिनमें वह काम कर रही हैं।

बात करे उनके अपकमिंग प्रोजेक्ट के बारे में तो वो राकेश ओमप्रकाश मेहरा के डायरेक्शन में बन रही फिल्म ‘तूफान’ में भी ईशा तलवार नजर आएंगी इस फिल्म में फरहान अख्तर और मृणाल ठाकुर लीड रोले में नजर आने वाले है वैसे लोगों ने हाल ही में ईशा को हाल ही में नोटिस किया है जब की वो कई एड्स में नजर आ चुकी है रिपोर्ट्स के अनुसार उन्होंने अबी तक 40 से ज्यादा विज्ञापनों में काम किया है जिनमें पिज्जा हट, काया स्किन क्लीनिक, ड्यूलक्स पेंट्स जैसे बड़े ब्रैंड्स शामिल हैं।