जया से कम नहीं रमोला बच्चन का रुतबा, जानिये- क्या करती हैं बच्चन परिवार की छोटी बहू

रमोला बच्चन जिनके बारे में अपने शायद ही सुना होगा आपको बता दे की की वो बच्चन परिवार की छोटी बहू है पर उन्हें लिमलीगःट में रहना बिलकुल पसंद नहीं है पर बता दे की उनका रुतबा कम नहीं है क्योकि उनकी पहचान एक एक्ससेसफुल फैशन डिजाइनर की है साथ ही साथ वो कई फिल्मों में बतौर कॉस्ट्यूम डिजाइनर भी काम किया है आज भी वो फैशन इंडस्ट्री का एक जाना माना चेहरा है और वो बड़े इवेंट्स को ओर्गनइजे करवाती हैं।

आपको ये भी बता दे की रमोला जो इवेंट ओर्गनइजे करती हैं उनमें रनवे राइजिंग एग्जिबिशन, रनवे ब्राइडल एग्जिबिशन, हाउसफुल डेकोर एग्जिबिशन शामिल हैं और वो कॉन्सेप्ट्स नाम से एक कंपनी भी चलाती हैं जो की इवेंट मैनेजमेंट का काम करती है। साल 2007 में दिल्ली आने से पहले वो लंदन में रहती थीं। वहां की पार्टियों में उनका होना चार चांद लगा देता था। वह पर लोग उन्हें पार्टियों की शान समझते थे।

वैसे आपको जानकर काफी हैरानी होगी पर रमोला अपने पति अजिताभ को राखी बांधा करती थी इस बात का जिक्र अमिताभ बच्चन के पिता हरिवंश राय की किताब ‘इन द आफ्टर नून: एन ऑटोबायोग्राफी’ में है।अपनी किताब में हरिवंश राय जी लिखते है “रमोला और अजिताभ की पहली मुलाक़ात कलकत्ता (अब कोलकाता) में हुई। अजिताभ उस वक़्त अपने भाई के साथ वहां की एक कंपनी में काम करते थे। दोनों की कोई बहन नहीं थी, इसलिए रमोला दोनों को राखी बांधती थीं।”

इस किताब में आगे लिखा है की कुछ समय बाद रमोला एयर हॉस्टेस बन गईं और अजिताभ भी ट्रेनिंग के लिए जर्मनी चले गए और जब रमोला जर्मनी से वापस भारत आए तब दोनों करीब ढाई साल तक एक-दूसरे से मिलते रहे और बाद में दोनों को एक दूसरे से प्यार हो गया जिसके बाद अजिताभ ने सबको बताया कि वो रमोला से शादी करना चाहते हैं वैसे दोनों के रिश्ते को शादी तक पहुंचाने में अमिताभ बच्चन एक बहुत ही बड़ा हाथ था।

अपने एक इंटरव्यू में रमोला बताती है की “पहले मेरी मुलाक़ात अमिताभ से हुई, उन्होंने ही मुझे अजिताभ  से मिलवाया। हम लोग अच्छे दोस्त थे। बाद में डेट करने लगे फिर शादी कर ली।” दोनों की शादी 1973 में हुई। आज इस जोड़ी के चार बच्चे हैं जो अपने-अपने क्षेत्र में सफल हैं”