मां सीमा सजदेह के ‘ड्रंक वीडियो’ पर बुरी तरह भड़क गया था सोहेल खान का बेटा, बोला- ये क्या कपड़े पहने थे…

बॉलीवुड एक्टर अरबाज खान के बाद में अब सोहेल खान ने भी अपनी पत्नी सीमा सजदेह को तलाक दे दिया है सीमा का जबसे तलाक हुआ है तबसे सीमा सुर्खियों में रहने लग गई है अक्सर पार्टी करती हुई नजर आती है हाल ही में सीमा सजदेह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है जो की सीमा का ‘ड्रंक वीडियो’ है इस वीडियो के बारें में हाल ही में सीमा सजदेह ने मलाइका अरोड़ा के ओटीटी टॉक शो ‘मूविंग इन विद मलाइका’पर बात की है और बताया है की इस वीडियो को देखने के बाद में उनके बेटे ने क्या रिएक्शन दिया था।

मलाइका अरोड़ा के ओटीटी टॉक शो ‘मूविंग इन विद मलाइका जो की इस वक़्त सुर्खियों में बना हुआ है जहा पर हाल ही में उनकी एक्स देवरानी सीमा सजदेह शामिल होने के लिए आई थी जहा पर सीमा से होस्ट मलाइका ने पर्सनल लाइफ को बारें में कई सवाल किये थे मलाइका के शो में पहुंची सीमा ने एक खास बातचीत में अपने उस वीडियो के बारे में बताया, जिसमें वह शराब के नशे में लड़खड़ाते हुए दिख रही थीं।
आपको बता दे की सीमा ने इस वीडियो के बारे में बात करते हुए अपने बेटे निर्वान खान की प्रतिक्रिया के बारें में भी बताया है

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)

मलाइका ने सीमा से कहा, “मैंने हाल के दिनों में आपका एक वीडियो देखा है। मुझे यकीन है कि वही वीडियो निर्वाण ने भी देखा होगा। आपके बच्चों ने इसे देखा है। वह मूर्ख नहीं हैं, वह गूंगे नहीं हैं, तो उन्होंने कुछ कहा इस पर?” जिसका जवाब देते हुआ सीमा ने कहा “निर्वाण ने मुझे फोन किया और उन्होंने वीडियो पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी, लेकिन उन्होंने कहा ‘वह ड्रेस क्या थी?’ और उसकी ये बात सुनकर मैंने सोचा कि क्या निर्वाण को वीडियो के बारे में यही कहना था? लेकिन ईमानदारी से कहूं तो उन दो दिनों के लिए मुझे ऐसा लग रहा था कि मैं नरक में हूं।”

सीमा ने आगे कहा “सबसे पहले तो मैं किसी बात से इनकार नहीं कर रही हूं। सुनो, ऐसा तो हर कोई करता है, लेकिन मैं अकेली बेवकूफ हूं, जो ऐसे ही बाहर निकल रही हूं।” आगे मलाइका ने कहा “आप बस अच्छा समय बिता रहे थे, लेकिन लोग इसे इस तरह से नहीं देखते हैं। क्यों? क्या महिलाओं को बाहर जाने और एक या दो ड्रिंक लेने और अच्छा समय बिताने की अनुमति नहीं है? आपको ‘हे भगवान, वह कैसी है, उसका कोई चरित्र नहीं है’ के रूप में लेबल किया जाएगा! हमें हर चीज के लिए क्यों आंका जाता है?जिसके बाद आगे सीमा ने कहा , “मैं वास्तव में सभी फैसलों के लिए आभारी हूं, क्योंकि कहीं न कहीं इसने मुझे कठोर बना दिया है। आप एक बार प्रतिक्रिया देंगे, आप दो बार प्रतिक्रिया देंगे, फिर क्या? कुछ नहीं।”