इस महल में बेटी की बारात का स्वागत करेंगी स्मृति ईरानी, करोड़ों खर्च कर बेटी को शाही अंदाज में करेंगी विदा

आपको बता दे की नए साल की शुरआत होते ही शादियों का सीजन भी शुरू हो गया है अब ऐसी खबरें आ रही है की बहुत ही जल्दी केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की बेटी शनेल की भी शादी होने जा रही है स्मृति ईरानी की बेटी शनेल की शादी भी राजस्थान के खींवसर फोर्ट में रॉयल अंदाज में होने जा रही है जिसमें परिवार के सदस्य और करीबी मित्र शामिल होंगे. बालू के टीलों से घिरा खिमसर किला अब बीजेपी नेता गजेंद्र सिंह का धरोहर होटल है।

स्मृति अपनी बेटी की शादी अर्जुन भल्ला से हो रही है शादी का जश्न जोधपुर में 7 फरवरी से 9 फरवरी तक चलने वाला है बता दे की खींवसर फोर्ट एक बहुत ही खूबसूरत जगह है जहा पर शनेल को अर्जुन ने प्रपोज भी किया था और अब दोनों वही पर शादी करने जा रहे है बता दे की यह फोर्ट राजस्थान के जोधपुर और नागौर के बीच स्थित है बता दें कि किला थार मरुस्थल के पूर्वी किनारे पर पड़ता है। इसे 1523 में राव करमसजी ने बनवाया था।

इस किले की ख़ास बात यह भी है की इसके एक तरफ रेगिस्तान तो दूसरी तरफ झील है जो इसको और भी ज़्यदा खूबसूरत बना देता है इस फोर्ट में 71 कमरे और सुइट आपको बता दे की दोनों की शादी की खबर अभी कुछ वक़्त पहले ही स्मृति ईरानी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से बेटी शेनेल और होने वाले दामाद अर्जुन भल्ला की तस्वीरें शेयर करते हुए खुशी जाहिर की थी. उन्होंने लिखा, ‘अर्जुन भल्ला अब हमारे दिल में बसते हैं. हमारे परिवार में आपका स्वागत है.’ मजाक करते हुए स्मृति ईरानी ने आगे लिखा था, ‘आपको एक ससुर के रूप में एक पागल आदमी से निपटना होगा और इससे भी बुरा… एक सास के लिए आपको मैं मिल रही हूं. (आपको आधिकारिक तौर पर चेतावनी दी गई है). भगवान भला करें.’