अपनी सहेली के पति से शादी रचाकर अभिनेत्री स्मृति मल्होत्रा बन गयी स्मृति ईरानी, ऐसे पाया भाजपा में मंत्री पद

टीवी शो के साथ साथ मॉडलिंग कर चुकी स्मृति ईरानी इस समय पोलीटिक में है आपको बता दे ही वो अपनी पढ़ाई पूरी कर 20-22 की उम्र में मुंबई आई थी आपको बता दे की स्मृति एक रुदिवादी परिवार से ताल्लुख रखती है इस वजह से उन्हें मॉडलिंग की छूट नही मिली जसिके चलते उन्हें अपना घर छोड़ना पड़ा था ये ही वजह है की शुरूआती वक्त में स्मृति की आर्थिक स्थिति काफी खराब थी।

पैसो के कारण उन्हें नके मॉडलिंग में दिक्कतें आ रही थी जिसके बाद उन्होंने एक रस्टोरेंट में काम करना शुरू किया जहा पर स्मृति मल्होत्रा की एक बेहद रईस पारसी महिला से मुलाकात हुई दोनों के बीच दोस्ती हुई बता दे की उस महिला का नाम मोना ईरानी था जो के बहुत ही अमीर और पैसों वाले खानदान की बहु थी और वो स्मृति को बहुत मानती थी।

अपने घर के किराए के पैसे न दे पाने के कारण कई बार दोस्त को दिक्कत में देख मोना ही उनसे कहती थी के तुम मेरे घर चलो कई बार मोना के कहने पर स्मृति उनके साथ घर जाने को राज़ी हो गयी जिसके बाद उन्हें पता चला की पारसी खानदान क्या चीज़ है इनकी गोवा, मुम्बई, नवसारी और अहमदाबाद जैसे शहरों में करोडो की प्रॉपर्टी थी और इन सभी चीजों को देखने के बाद वो अपनी ही सहेली मोना के पति जुबिन ईरानी के करीब आ गई थी।

स्मृति और जुबिन की नजदीकियां बढाने से कुछ ही समय बाद मोना का घर भी उजड़ गयी उन्हें समझ है आ रहा था की उनके साथ क्या हो रहा है तो वही उनके पति जुबिन स्मृति के प्यार में फंसता चला गया जिसके बाद जुबिन नें मोना को तलाक दे दिया और उन्होंने स्मृति से साल 2001 में शादी भी कर ली थी जिसके बाद एक छोटे से घर से आने वाली स्मृति ईरानी और बेहद ही रईस और अमीर पारसी खानदान की बहु बन गई।

इतने बाद खानदान की बहु बनने के बाद तो उनका करियर उंचाईयां छुने लग गया और मॉडलिंग के साथ साथ फिल्मो में भी काम करने का मौका मिला और देखते ही देखते उन्हें बीजेपी से भी निमन्त्रण मिल गया आज जहा स्मृति अपने परिवार के साथ खुश है तो वही उनके दोस्त मोना बिलकुल अकेली है।