स्मृति ईरानी ने किया एक्टर सुशांत सिंह राजपूत याद, बोलीं- काश वह मुझे एक बार…

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी जो की अक्सर ही किसी ना किसी वजह से चर्चो में बनी हुई रहती है बता दे की स्मृति ने हाल ही में दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत को याद किया है और यह भी बताय है की उनके जाने का उनको बहुत ही ज़्यदा दुःख भी है यह भी बताया है की जब उनको उनकी मौत की खरब मिली थी तब उन्होंने उन्होंने एक्टर अमित साध को फोन किया था आइये जानते है की उन्होंने अपने इंटरव्यू में आगे क्या क्या कहा था।

स्मृति ईरानी ने कहा ‘जिस दिन सुशांत का निधन हुआ मैं एक वीडियो कॉन्फ्रेंस में थी। वहां बहुत लोग थे। मुझे लगा, उसने मुझे क्यों नहीं बुलाया? उन्हें एक बार फोन करना चाहिए था। मैंने उस लड़के से कहा था, ‘तुम यार मारना मत अपने आप को। स्मृति ने साझा किया कि वह सुशांत को जानती हैं क्योंकि उन्होंने उन्हें मुंबई में अपने बगल के सेट पर काम करते देखा था। जब वह इनफॉर्मेशन और ब्रॉडकास्टिंग मंत्री थीं तब उन्होंने शेखर कपूर के साथ IFFI मंच पर एक मास्टरक्लास के लिए भी उन्हें आमंत्रित किया था।’

बता दे की स्मृति ईरानी एक ट्वीट भी किया था जिसे उन्होंने यह कहा ‘मेरे पास कोई शब्द नहीं है, इस बात की कोई समझ नहीं है कि आपने जिस तरह से किया था, उसे क्यों छोड़ दिया। बालाजी में आए एक होनहार बच्चे से लेकर देश को झकझोर देने वाले सितारे तक… आपने बहुत लंबा सफर तय किया है और अभी कई मील और जाना है। तुम बहुत याद आओगे…सुशांत सिंह राजपूत बहुत जल्दी चले गए।’यह ट्वीट उन्होंने तब किया था जब सुशांत का निधन हुआ था स्मृति ने सुशांत के निधन के बारे में सुनने के तुरंत बाद अमित को फोन किया। इसका जिक्र करते हुए स्मृति ने कहा, ‘मैं अमित साध के लिए डर गई थी। मैंने उन्हें फोन किया और उनसे पूछा कि वह क्या कर रहे हैं। मुझे पता था, कुछ गड़बड़ करेगा बच्चा।’ इसपर उसने मुझे कहा,’मुझे नहीं रहना, क्या किया इस इडियट ने।, मैंने कहा- हां हूं लेकिन प्लीज बात करते हैं। जिसके बाद हमने 6 घंटे तक कॉल पर बात की।