न्यूजीलैंड के खिलाफ सिराज के काम आई माँ से मिली ये सलाह, दिल जीत लेने वाला बयान हुआ वायरल

आपको बता दे की कल भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच 3 वनडे मैचों हुआ था जिसमे कल जित भारत की ही हुई थी पहले तो मैच में सब कुछ सही चल रहा होता है मगर आखिर में मोहम्मद सिराज ने जो किया था उससे पूरा खेल बदल गया था मैच में सिराज ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट झटके और भारत को 12 रन से जीत दिलाई थी इस जित के बाद में मोहम्मद सिराज के खूब चर्चे हो रहे है हर कोई उनकी खूब तारीफ कर रहे है।

मोहम्मद सिराज ने अपने घरेलू मैदान पर न्यूजीलैंड के खिलाफ जो किया उसमें उन्हें अपनी मां से मिली चीज का बड़ा साथ मिला था बेटे की सफलता में मां ने कहा “सोमवार को मैं नमाज़ अदा कर रही थी जैसी ही मैंने आँखें खोली तो मेरा मियाँ मेरे सामने था, मैं हैरान रह गई क्योंकि उसने कहा था कि वो मंगलवार को आएगा। उसने कहा कि घर पे खाने कुछ खास नहीं बना था, मैंने उसको डाँटा। मैंने उससे कहा मैं तुम्हारे लिए कुछ बना देती हूँ तो उन्होंने कहा अम्मी आप दुआ दीजिए बस वो काफी है।”

आपको बता दे की मां की दुआओं ने रंग दिखाया और वो लगातार दूसरे मैच में 4 विकेट झटकने में कामयाब रहे. उन्होंने 10 ओवर में 2 मेडन फेंके और 46 रन देकर 4 विकेट झटके. इसमें से 2 विकेट उन्होंने एक ही ओवर में तब झटके जब भारत को सबसे ज्यादा जरूरत थी, जिसमें कीवी टीम के शतकवीर माइकल ब्रेसवेल का भी विकेट शामिल रहा. 3 मैचों की उस सीरीज में उन्होंने सबसे ज्यादा 9 विकेट चटकाए थे।