गायक नेहा सिंह को मिल गया पुलिस का नोटिस, गाना ‘यूपी में का बा…’ के जरिए समाज में नफरत फैलाने का आरोप

सिंगर नेहा सिंह जो की इस दिनों अपने गाने ‘यूपी में का बा’ की वजह से खूब सुर्खियों में बनी हुई है यह गाना पिछले वर्ष विधानसभा चुनाव से पहले खूब चर्चा में भी बना हुआ रहा था मगर अब उनके इस गाने की वजह से वो मुश्किलों में घिरी हुई नजर आ रही है नेहा की इस गाने की वजह से यूपी पुलिस ने मंगलवार को उन्हें नोटिस दिया है हाल ही में कानपुर अग्निकांड को लेकर निशाना साधते हुए ‘यूपी का बा सीजन-2’ रिलीज किया था।


खबरों के अनुसार हमको यह जानकरी हासिल हुई है की अग्निकांड में जान गंवा चुकी मां और बेटी का जिक्र करते हुए नेहा ने ट्वीट के जरिए यूपी सरकार पर निशाना साधा था सीओ प्रभात कुमार इसके बारें में बात करते हुआ कहा गानों के जरिए समाज में भेदभाव और नफरत फैला रही हैं। जिसको लेकर उनके खिलाफ ट्विटर पर और मौखिक शिकायतें मिल रही हैं।

आपको बता दे की नोटिस में पूछा गया है कि क्या इंटरनेट मीडिया के जिन प्लेटफार्म पर यह गाने पोस्ट किए गए उन्हें वह खुद चलाती हैं या कोई और पुलिस ने उनसे पूछा है क‍ि जिन गीतों को गाया है वह उन्होंने खुद लिखे हैं या किसी ने लिखकर दिया है। गीत लिखने और गाने का आधार क्या है। स्पष्टीकरण न देने पर पुलिस आगे की विधिक कार्रवाई करेगी इस गाने कि शुरुआत मशहूर एक्टर मनोज बाजपेयी से हुई थी। उन्होंने गाया था,’मुंबई में का बा’।