90 के दशक में अपनी आवाज से लोगो का अपना दीवाना बनाने वाली दिग्गज गायिका अनुराधा पौडवाल हाल ही में 68 साल के हुए है पर उन्होंने इस बार अपना जन्मदिन नहीं बनाया है इसकी वजह ये है की कुछ दिन पहले ही उनके बेटे आदित्य पौडवाल का निधन हुआ था इस समय वो और उनका परिवार सदमे में है।
बता दे की आदित्य पौडवाल भी पिता की तरह एक सिंगर थे फिल्मों में गाने के साथ साथ वो कई भजनों पर काम कर चुके है पर 35 साल के आदित्य किडनी फेलियर के चलते इस दुनिया को छोड़कर चले गए।
उनके जाने के बाद उनके अनुराधा के परिवार में अब उनकी बेटी कविता और वो है उनकी बेटी भी एक सिंगर है साथ ही साथ कई भजनों में कविता की आवाज का जादू चल चुका है।
अनुराधा के पति अरुण पौडवाल एस डी बर्मन के असिस्टेंट थे और म्यूजिक इंडस्ट्री से उनका अच्छा खासा नाता था उनका जनम बई में ही हुआ था ये ही वजह है की फिल्म इंडस्ट्री ने उन्हें भी अपनी तरफ आकर्षित किया था पर कोंकणी परिवार में जन्मी अनुराधा के पिता उनके गाना गाने के खिलाफ थे।
उनके पिता का ये मानना था की इज्जत दार घरों की लड़कियां बॉलीवुड का हिस्सा नहीं बनती हैं।
वैसे बाद में उनकी लगन और मेहनत को देखते हुए पिता का दिल भी पिघल गया था पर इसके बाद उन्हें अपनी बेटी की शादी की चिंता सताने लगी थीं।
अरुण पौडवाल की मुलाकात अनुराधा से उनके करियर के शुरुआती दिनों में ही हो गई थी और कुछ ही मुलाकातों के बाद वो एक-दूसरे को पसंद करने लगे थे वैसे अनुराधा के पिता इस रिश्ते के लिए तैयार नहीं थे इस की वजह ये थी के अरुण म्यूजिक इंडस्ट्री से संबंध रखते थे और नुराधा और अरुण की उम्र में भी काफी अंतर था।
इस बात के लिए उन्हें अपने पिता के झुकना पड़ा था और साल 1969 में 17 साल की उम्र में ही अनुराधा ने अरुण पौडवाल से शादी कर ली थी। उस समय अनुराधा 27 साल के थे।
वैसे दुख की बात है की जब अनुराधा जब अपने करियर के शिखर पर थी तब उन्होंने अपने करियर से संन्यास ले लिया था इस बारे में बात करते हुए उन्होंने इंटरव्यू में कहा था की “मैं चाहती थी कि मैं अपने करियर के टॉप पर होते हुए सिंगिंग को अलविदा कहूं ताकि लोग मुझे हमेशा याद रखें।”