पंजाब के मशहूर सिंगर सिद्धू मूसेवाला के फैंस के लिए एक खुशखबरी है बता दे की सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के मुख्य आरोपी गोल्डी बरार को गिरफ्तार लिया गया है भारत की खुफिया एजेंसियों के सूत्रों से यह जानकारी मिली है मास्टरमाइंड गोल्डी बरार को कैलिफोर्निया में हिरासत में लिया है गैंगस्टर गोल्डी बरार को 20 नवंबर या इससे पहले हिरासत में लिया गया था आइये जानते है पूरा मामला क्या हुआ था।
आपको बता दे की सिद्धू मूसेवाला की 29 मई 2022 को पंजाब के मनसा जिले में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी शुरुवात में ऐसा कहा जा रहा था की सिद्धू मूसेवाला की हत्या लॉरेंस बिश्नोई गैंग के सदस्य गोल्डी बरार ने की है लॉरेंस बिश्नोई के साथ मिलकर मूसेवाला की हत्या की पूरी प्लानिंग की और फिर अपने शूटरों के जरिए हत्या को अंजाम दिया है बता दे की मास्टरमाइंड गोल्डी बरार के खिलाफ एक रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया गया था बता दें कि गोल्डी बराड़ ने कनाडा में बैठकर सिद्धू मूसेवाला की हत्या की साजिश रची थी. इस मामले में दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से भी पूछताछ की जा रही है। गोल्डी बराड़ लॉरेंस बिश्नोई के करीबियों में से है।
जब मूसेवाला की हत्या हुई थी तब 34 लोगों को आरोपी बनाया गया था सतिंदरजीत सिंह उर्फ गोल्डी बरार गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का करीबी माना जाता है हत्या के मामले में गोल्डी बरार के खिलाफ एक गैर-जमानती गिरफ्तारी वारंट जारी किया था. 16 से अधिक आपराधिक मामलों में गोल्डी बरार की तलाश है. मगर जब तक वो भारत से कनाडा भाग गया था गोल्डी बरार के बारें में बात करे तो 1994 में हुआ था। वो साल 2017 में छात्र वीजा पर कनाडा गया था। गोल्डी ग्रेजुएट डिग्री होल्डर है। उसकी 5 अलग-अलग तस्वीरें पंजाब पुलिस के डोजियर में है।