होश उड़ा देगा सिड-कियारा के रिसेप्शन का खर्चा, ये है हॉल की कीमत से खाने तक की जानकारी

बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी जिनकी शादी का हर किसी को बहुत वक़्त से इंतजार था बता दे की दोनों 7 फरवरी को शादी के बंधन में बंध गए हैं दोनों अपनी शादी वाले दिन बहुत ही ज़्यदा खूबसूरत लग रहे होते है उन्होंने शादी तो दिल्ली में नहीं की थी मगर वो 9 फरवरी को यानि आज दिल्ली में अपमा एक बहुत ही ग्रैंड रिसेप्शन करने जा रहे है है इस रिसेप्शन के लिए कपल पहले से ही दिल्ली आ गए है

आपको बता दे की पहले एक रिसेप्शन दिल्ली में होगा उसके बाद में फिल्म इंडस्ट्री वालो के लिए एक रिसेप्शन मुंबई में होने वाला है जो की 12 फरवरी को होगा बई में सिद्धार्थ और कियारा का रिसेप्शन साउथ बॉम्बे एरिया के St. Regis होटल में होना है।इस होटल के हॉल का किराया 15 से 20 लाख रुपये है. इसके अलावा खाने के लिए 3500-3600 रुपये प्रति प्लेट के हिसाब से देने होते हैं. साथ ही ड्रिंक का खर्च अलग से आता है. इन चीजों को देखते हुऐ ऐसा अंदजा लगाया जा रहा है कि इस रिसेप्शन में दोनों 50 से 70 लाख रुपये खर्च होने वाले है

यह होटल एक प्राइवेट प्रॉपर्टी पर बना हुआ है। इस होटल में अटैच हॉल बिल्डिंग की सबसे ऊपरी मंजिल पर है जिसकी वजह से पैपराजी वह पर नहीं आ सकते है सिड-कियारा ने अपने रिसेप्शन में बॉलीवुड के तमाम सेलिब्रिटीज शामिल होने आ रहे है खबरों के अनुसार हमको यह जानकरी हासिल हुई है की आलिया भट्ट, रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, कैटरीना कैफ, विक्की कौशल जैसे तमाम बड़ी हस्तियों की शिरकत हो सकती है. अब हम सबको कियारा और सिद्धार्थ के रिसेप्शन लुक का इंतजार है।