‘तुमने 2 शादी की तुम्हारी बेटी 5 बार शादी करेगी’ Shweta Tiwari को हर रोज़ सुनने पड़ते हैं लोगों के ताने

टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी जिन्होंने टीवी इंडस्ट्री में खूब लोकप्रियता हासिल की है उन्होंने कसौटी ज़िन्दगी की में काम कर के खूब फेम हासिल की थी उस वक़्त तक वो बहुत ही ज़्यदा मशहूर हो गई थी अगर हम आपसे उनके किसी शो के बारें में बात नहीं करने वाले है बालाँकि उनकी निजी ज़िन्दगी की वजह से भी वो सुर्खियों में बनी हुई रहती है श्वेता ने अपनी ज़िन्दगी में कई मुश्किलों का सामना किया है मगर उसके बाद में उन्होंने जीवन में कभी हर नहीं मणि और आगे बढ़ती रही।

आपको बता दे की वो इस वक़्त सुर्खियों में इस वजह से बनी हुई है क्यों की अब सोशल मीडिया पर यूजर्स ने उन्हें दोबारा शादी ना करने की हिदायत दी है और उनके बारें में कई तरह की बातें भी कर रहे है दरसल एक्ट्रेस ने पहले से दो शादी की हुई है उनकी पहली शादी 1998 में राजा चौधरी से 2007 में दोनों का तलाक हो गया। इसके बाद श्वेता ने 2013 में अभिनव कोहली संग दुबारा शादी रचाई, मगर ये रिश्ता भी लम्बे समय तक टिक नहीं सका और 2016 में एक बार फिर श्वेता का तलाक हो गया अब दो शादी असफल रहने के बाद में सोशल मीडिया पर लोग एक्ट्रेस को कई तरह की बातें भी बोल रहे है।

श्वेता तिवारी को लोग अक्सर उनकी दो असफल शादी की वजह से ट्रोल करते है अब श्वेता की बेटी पलक को भी ट्रोल करते रहते है हाल ही में एक्ट्रेस ने सब ट्रोलर्स को जवाब दिया है एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में कहा, “आप 10 साल लिव-इन रिलेशनशिप में रहें और छोड़ दें, कोई आपसे सवाल नहीं करेगा। लेकिन अगर आप 2 साल बाद शादी से वॉक आउट करते हैं, तो हर कोई कहेगा, ‘वो कितनी बार शादी करेगी?’ लोग मेरे पास आते हैं और कहते हैं ‘तीसरी शादी मत करना।’ क्या मैंने उनसे पूछा? वे हैं कौन? क्या वो मेरी शादी के लिए पैसा दे रहे हैं? ये मेरा फैसला है। ये मेरा ज़िंदगी है।”

श्वेता ने आगे कहा, “इंस्टाग्राम पर लोग मुझे बताते हैं कि मैंने 2 बार शादी की है और मेरी बेटी 5 बार शादी करेगी। लेकिन शायद वो बिल्कुल भी शादी नहीं करेगी। उसने जो कुछ भी देखा है, शायद वो नहीं करेगी। शायद उसने जो देखा है उसकी वजह से वो बुद्धिमानी से चुनाव करेगी।”श्वेता की पहली शादी राजा चौधरी के शराब की लत के वजह से टूटी थी और उनकी दूसरी शादी दूसरे पति पर श्वेता ने उन्हें और उनकी बेटी पलक को परेशान करने का आरोप लगाया था जिसके बाद में उनका तलाक हो गया था।