कुछ ही समय पहले करण जौहर के चैट शो कॉफी विद करण में गेस्ट रूप में आए श्वेता बच्चन और अभिषेक बच्चन बच्चन परिवार के कई राज खुले थे दोनों भाई बहनो ने फैमिली वॉट्सएप ग्रुप के बारे में भी बताया दोनों के अनुसार ग्रुप में सबसे ज्यादा उनके पिता जी यानी अमिताभ बच्चन एक्टिव रहते हैं तो वही ऐश्वर्या ग्रुप में सबसे कम एक्टिव रहती हैं और कभी भी समय पर जवाब नहीं देती हैं रही बात जाया जी के बारे में तो वो टिपिकल आंटीज की तरह हमेशा ‘गुड मॉर्निंग’ और ‘गुड नाइट’ के मैसेज भेजती हैं।
अभिषेक कहते है की ग्रुप का एक रूल है की अगर कोई कई से आता है उसे जानकारी अपने ग्रुप में देनी होगी साथ ही वो कहीं की भी फ्लाइट लेता है तो उसे टेकऑफ और लैंड करने का टाइम जरूर शेयर करना होगा ताकि सभी को एक दूसरे की जानकारी मिलती रहती हैं।
वही उनकी बहन श्वेता बच्चन कहती है की ऐश्वर्या का कभी भी मैसेज और कॉल का जवाब टाइम पर नहीं मिलता हैं और ये बहुत ही इरीटेट है साथ ही उन्होंने उन्होंने ऐश्वर्या को सेल्फ मेड स्ट्रांग वुमने बताया इस ग्रुप में उन दोनों के साथ जया बच्चन, अमिताभ बच्चन और अभिषेक के अलावा उनके बच्चे भी शामिल हैं।
अभिषेक के अनुसार वो व्हाट्सएप ग्रुप का कूलेस्ट पर्सन उनका भांजा अगस्तया है इसके साथ ही वो ग्रुप में मीम्स और जोक्स शेयर करता रहता है ताकि ग्रुप में सभी को एंटरटेन कर सके।