सुशांत की बहनो को लेकर श्रुति मोदी के वकील ने किया हैरान कर देने वाला ये खुलासा

सुशांत का केस सीबीआई के जाने के बाद भी सुलझ कम उलझ ज्यादा रहा है हाल ही मे उनके केस मे ड्रग्स का एंगल आ गया और अब श्रुति मोदी के एडवोकेट ने दिवंगत अभिनेता के परिवार पर सनसनीखेज आरोप लगाए हैं जैसा की आप जानते है की सुशांत के केस में अभी तक श्रुति मोदी, सिद्धार्थ पिठानी, नीरज तथा दीपेश को कई बार बयान लेने के लिए बुलाया जा चुका है लेकिन इसी ही बीच श्रुति मोदी के वकील ने सुशांत के परिवार पर सनसनीखेज आरोप लगाए हैं।

आपकी जानकारी के लिए बता दे की श्रुति मोदी सुशांत की की पूर्व प्रबंधक थीं और हाल ही में उनके वकील आशोक साराओगी ने एक बयान दिया है और इस में उन्होंने सुशांत की बहनो पर कई आरोप लगाए है उनके अनुसार सुशांत की बहने उन्हें अपने कण्ट्रोल में रखती थी जिससे उनकी सम्पति पर कब्जा किया जा सके उन्होंने ये भी बताया की 25 एवं 26 नवंबर अभिनेता के जीवन के लिए बेहद अहम् दिन था।

सुशांत की बहनें उन्हें चंडीगढ़ लेकर जाना चाहती थीं और उन्होंने ही उनके सारे स्टाफ को भी निकाल दिया था और श्रुति मोदी से पूर्व जो सुशांत का प्रबंधक था उसे ही उनकी बहन प्रियंका ने निकाल दिया था सुशांत के पैसों से प्रियंका अपने लिए महंगे गहने खरीदती थी।

उन्होंने अपने बयान में आगे कहा उनकी बहन प्रियंका जब साथ रहती थीं तो वो सुशांत को रिया से मिलने नहीं देती थीं और एक्टर के एक स्टाफ ने उनकी तीन बहनों को बात करते हुए सुना था कि सुशांत को उनके साथ आने तो दो, फिर पूरी सम्पति उनकी हो जाएगी,इस समय इस मामले की जांच लगातार जारी है।