टीवी का सबसे लोकप्रिय शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा जो की करीब 12 सालो से लोगो का फेवरेट शो बना हुआ है और इंडिया का सबसे लम्बा चलने वाला शो भी है हम सभी इस शो के कलाकारों को काफी पसंद करते है पर उनकी ज़िंदफजी से जुडी बहुत ही कम बाते पता है तो आज हम आपको इस शो की कास्ट की फॅमिली और उनके लाइफ पार्टनर्स के बारे में बताने वाले है।
शैलेष लोढ़ा
जो की इस शो में तारक मेहता का रोले निभा रहे है और शो में और रियल लाइफ में भी वो एक लेखक ही है उनकी पत्नी का नाम स्वाति है और उनकी एक बेटी भी है जिसका नाम शैलेष है।
दिलीप जोशी
शो की पहचान जेठालाल यानी के दिलीप जोशी जो आज किसी बॉलीवुड स्टार से कम फेमस नहीं है और वो भी अपने फैंस को काफी पसंद करते है उनकी पत्नी का नाम जयमाला है और उनके दो बच्चे भी है।
दिशा वाकानी
दिशा वाकानी जिन्हे सभी दयाबेन के नाम से ही जानते है वैसे इस समय वो शो से दूर है पर फैंस को उम्मीद है की वो बहुत ही जल्द वापस आ जाएगी उनके पति का नाम मयूर पड़िया है और वो एक बच्चे की माँ भी है।
मंदार चंदवादकर
गोकुलधाम के सोसायटी भिड़े जिनका असली नाम मंदार चंदवादकर है ,मंदार की पत्नी का नाम स्नेहल चंदवादकर है साथ ही उनका एक बेटा भी है।
अमित भट्ट
शो में चंपकलाल के रोले में नजर आने वाले अमित असल ज़िन्दगी में दिलीप जो की शो में उनके बेटे का रोले निभाते है उनसे 4 साल छोटे है साथ ही वो दो जुड़वा बच्चें है।
सोनालिका जोशी
शो में माधवी भिड़े का रोले निभाने वाली सोनालिका जोशी के पत्नी का नाम समीर जोशी है साथ ही उनकी एक बेटी भी है।
जेनिफर मिस्त्री
मिसेज रोशन सोढ़ी यानी के जेनिफर जो एक बार शो छोड़कर जा चुकी थी पर एक बारे फिर फैंस की डिमांड पर उनके वापस आना पद गया था जेनिफर भी शादीशुदा है और उनकी एक बेटी है।
श्याम पाठक
श्याम पाठक जिन्हे अपने शो में पोपटलाल के रोले में देखा होगा शो में यो सिर्फ अपनी शादी के बारे में सोचते है पर आप ये जानकर हैरान हो जाएंगे की पत्रकार पोपटलाल यानी के श्याम शादीशुदा है और एक नहीं बल्कि तीन बच्चो के पिता है।