कभी दूध और अखबार बेचकर गुजारा करते थे शिव ठाकरे…मामूली इंसान से ऐसे बने बिग बॉस के खिलाड़ी

बिग बॉस 16 के सबसे मशहूर कंटेस्टेंट शिव ठाकरे जिन्होंने शो में रह पर खूब फम हासिल करली है उनको खूब पॉपुलैरिटी भी हासिल हुई है शिव ने इस शो से घर-घर में पहचान बना ली है शिव ठाकरे का असली नाम शिव मनोहरराव उत्तमराव झिंगुजी गणुजी ठाकरे है हालाँकि शिव ने इस पहचान को बड़ी मुश्किलों से हासिल किया है उनका यह तक का यह सफर बिलकुल भी आसान नहीं रहा है एक वक़्त ऐसा भी था जब उनका फैमिली बैकग्राउंड बिलकुल भी सही नहीं था।

शिव एक कोरियोग्राफर और मॉडल जो की इससे पहले बिग बॉस मराठी सीजन 2 के विनर भी रह चुके है जिसके बाद में शिव को बिग बॉस का ऑफर आया था परिवार के साथ शिव एक चॉल में रहा करते थे. उनके पिता की एक पान की दुकान थी. वो बहन के साथ मिलकर दूध और अखबार बेचने का काम किया करते थे उसके बाद में शिव ने डांस क्लास शुरू कर दी थी उसके बाद में उन्होंने डांस रिएलिटी शो में जाना भी शुरू कर दिया था।

आपको बता दे की शिव का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया था जिसमे उन्होंने यह बया था की उनका सपना था की वो एक एक्टर बने शिव ठाकरे भी अपने पापा के साथ पान बेचते थे. इसके अलावा उन्होंने अपनी बहन के साथ दूध के पैकेट भी घरों में जाकर बेचे हैं. शिव ने पैसों के लिए लोगों के घरों में अखबार भी डाले हैं

शिव ठाकरे ने ऑडिशन के दौरान बताया कि वह पहले अमरावती के जेवेड नगर की झुग्गियों में रहते थे. उन्होंने बताया कि वह घर का खर्च चलाते थे और बाद में उन्होंने एक नया घर खरीदा.मगर जबसे शिव ठाकरे बिग बॉस मराठी में आये थे तबसे उनकी ज़िन्दगी पूरी तरह से बदल गई है अब देखना यह है की क्या इस बार भी शिव की किस्मत पहले की ही तरह अच्छी होती है।