फिल्म धड़कन के इतने साल बाद फिर से छलका शिल्पा शेट्टी का दर्द, बोली- आज भी बुरा लगता है जब…

अपने सम्ह्य की एक बहुत ही लोकप्रिय एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी ने अपने करियर में बहुत ही कम पर कई सुपर हिट फिल्मो में काम किया है अपनी खूबसूरती के साथ साथ वो अपनी एक्टिंग से भी अपने फैंस का दिल जीता है वैसे शिल्पा के करियर में सबसे यादगार फिल्म थी धड़कन इस फिल्म में उनके साथ अक्षय और सुनील शेट्टी थे हाल ही में अपने एक इंटरव्यू में शिल्प ने बताया था कि उन्हें करियर के शुरुआती दौर में काफी स्ट्रगल करना पड़ा था।

शिल्पा ने बताया की उन्हें लोगों के और फिल्म मेकर्स के तरह तरह के रिएक्शन का सामना करना पड़ता था पर इसके बाद भी उन्होंने कभी भी हार नहीं मानी उन्होंने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत शाहरुख खान के साथ फिल्म “बाज़ीगर” से की थी और उसमे न्होंने एक अहम किरदार निभाया था इस रोल के बाद वह रातों-रात एक लोकप्रिय स्टार बन गई थी।

 

एक मामला ऐसा भी है, जिसे लेकर एक्ट्रेस इतने सालों बाद भी काफी परेशान रहती है।इंटरव्यू में वो कहती है फिल्म ‘धड़कन’ उनके करियर की बेहतरीन फिल्मों में से एक थी पर उन्हें इस बात का अफ़सोस रहेगा की उन्हें इस फिल्म के लिए कभी कोई अवार्ड नहीं मिला था शिल्पा कहती है “उस समय मेरे ब्लोंड बाल थे, आँखों में ब्लू लेंस था और मैं लाल लिपस्टिक लगाया करती थी जोकि मुझपर काफी जंचती भी थी. लेकिन इतना सब होने के बावजूद भी मुझे कोई अवार्ड नहीं दिया गया. ख़ास तौर पर ‘धड़कन’ और ‘फिर मिलेंगे’ फिल्मों के लिए मुझे अवार्ड मिलने की उम्मीद थी”

वो आगे कहती है “मुझे अफ़सोस है कि उस समय मुझे किसी ने एक एक्ट्रेस के रूप में नहीं देखा था. मैंने इतनी हिट फिल्मों में काम किया लेकिन मेरा करियर इतना नहीं चला. मुझे हमेशा से पता है कि मैं सही रास्ते पर चलती आई हूँ और आगे भी चल रही हूँ. हालाँकि मुझे काफी रिजेक्शन भी मिले लेकिन मैं कभी घबराई नहीं बल्कि इन चीजों ने मुझे और भी बेहतर बनने की हिम्मत दी”