शेखर सुमन ने 54 साल की उम्र में अपने ट्रांसफॉर्मेशन से सबको किया हैरान

टीवी के मशहूर होस्ट और एक्टर होस्ट शेखर सुमन जो की 54 साल के हो चुके है मगर उसके बाद में भी वो बिलकुल फिट है अभिनेता
के इस ट्रांसफॉर्मेशन को देख कर हर किसी को बहुत ही ज़्यदा हैरानी हो रही है एक्टर की बॉडी को देख कर हर किसी को यह हैरानी हो रही है की एक्टर इस उम्र में भी इतने फिट कैसे है सोशल मीडिया पर एक्टर का एक तस्वीर काफी वायरल हो रही है जिसमे वो जिम में बाइसेप्स बनाते नजर आ रहे है एक्टर शेखर ने अपने फिटनेस के बारें में भी हाल ही में बात की है।

शेखर ने कहा ‘एक दिन मैं बस उठ गया और मैंने कहा कि मुझे अपने सिक्स पैक एब्स, ट्राइसेप्स और बाइसेप्स चाहिए और वर्कआउट करना शुरू कर दिया। मुझे चैलेंज लेना पसंद हैं और ऐसे में मुझे देखना था कि क्या मैं खुद को फिट बनाए रख सकता हूं।’ शेखर ने बताया की उनके लिए यह सफर बहुत ही मुश्किल था मगर उन्होंने बहुत ही ज़्यदा मेहनत की है शेखर सुमन ने बताया कि जब उनका ट्रांस्फॉर्मेशन हुआ तो शाहरुख खान और ऋतिक रोशन ने भी उन्हें फोन करके उनकी तारीफ की थी।

दरसल शेखर सुमन ने बताया कि उन्हें एक म्यूजिक एल्बम में ब्रूना अब्दुल्ला के साथ काम करने का मौका मिला था। दोनों की उम्र में बहुत अंतर था, तो शेखर सुमन को ब्रूना के साथ अच्छा दिखने और उनसे मैच करने की जरूरत महसूस हुई जिसके बाद में उन्होंने यह सोच लिया था की वो मेहनत करना शुरू देंगे आपको बता दे की दो महीने पहले आई फिल्म ‘भूमि’ में लंबे समय बाद शेखर नजर आए थे। फिल्म तो कुछ खास नहीं चली लेकिन उनके काम को पसंद किया गया। शेखर ने 1984 में आई फिल्म ‘उत्सव’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था।