तुनिषा शर्मा का धर्म परिवर्तन करना चाहते थे शीजान खान, देखें किसने लगाए गंभीर आरोप

मशहूर टीवी एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा जिन्होंने अभी कुछ वक़्त पहले आत्महत्या कर के अपनी जान दी थी एक्ट्रेस ने 24 दिसंबर को अपने को-स्टार और एक्स बॉयफ्रेंड शीजान खान के मेकअप रूम में आत्महत्या कर ली थी उनकी आत्महत्या के इस मामले में हर रोज एक नया मोड़ सामने आ रहा है तुनिषा शर्मा आत्महत्या मामले में अब शीजान खान का परिवार और तुनिषा शर्मा का परिवार एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं अब हाल ही में तुनिषा के मामा पवन कुमार एक बयान दिया है

पवन कुमार ने कहा है कि खुद तुनिषा ने अपनी मां को यह बात बताई है कि शीजान का परिवार उसका धर्म परिवर्तन करवाना चाहता है। शीजान का परिवार तुनिषा का धर्म परिवर्तन करवाना चाहता था। खुद तुनिषा ने यह बात अपनी मां को बताई थी। सिर्फ हमने ही नहीं बल्कि तुनिषा के साथ सेट पर काम करने वाले लोगों उसके दोस्तों और घर में काम करने वाले लोगों ने भी इस बात को महसूस किया कि शीजान के साथ रिलेशनशिप में आने के बाद तुनिषा के व्यवहार में लगातार बदलाव आ रहा था। पुलिस को भी हमने इस बारे में बता दिया है वह भी केस की हर एंगल से जांच कर रहे हैं।’

पवन शर्मा ने मां वनिता शर्मा द्वारा तुनिषा को प्रताड़ित करने के आरोप पर कहा कि “उसकी मां ही एकमात्र शख्स थी जिसके वह करीब थी। तुनिशा के पिता की मौत के बाद पूरी दुनिया में वे दोनों एक – दूसरे का सहारा बन गए थे आपको बता दे की तुनिशा पिछले महीने अपने टीवी शो अलीबाबा: दास्तान-ए-काबुल के सेट पर बीते साल 24 दिसंबर को मृत पाई गई थीं, पुलिस उसकी मौत की जांच कर रही है इस बीच शीजान खान की मां और बहन ने एक प्रेस कॉन्फ्रेस का आयोजन किया। जिसमें उन्होंने तुनिषा के परिवार के कई सवालों का जवाब दिया वहीं खुद तुनिषा की मां और उनके अंकल पर भी कई आरोप लगाए हैं।