2बॉलीवुड एक्ट्रेस अपने रिश्तों को लेकर अक्सर सुर्खियों में बनी हुई रहती है कई एक्ट्रेस ऐसी भी है जो की अपने पति को छोड़ कर बॉयफ्रेंड का साथ चली गई है हीरोइन तो तलाक के बाद अपने बॉयफ्रेंड के साथ लिवइन में रहती हैं और इन सब की वजह से वो सुर्खियों में बनी हुई रही है आइये जानते है की वो कोनसी कोनसी एक्ट्रेस है।
बॉलीवुड एक्ट्रेस कल्कि कोचलिन और गाय हर्षबर्ग इन दोनों की जोड़ी को काफी ज़्यदा पसंद भी किया जाता था और दोनों ने साथ में फिल्मो में भी काम किया था बता दे की कल्कि ने अनुराग कश्यप से शादी की थी मगर शादी की कुछ वक़्त के बाद में वो तलाक लेकर अपने बॉयफ्रेंड गाय हर्षबर्ग के साथ लिवइन में रहने लगीं थीं. कल्कि बिना शादी के ही मां बन गईं थी।
टीवी की मशहूर जोड़ी पूजा बत्रा और नवाब शाह दोनों की जोड़ी को बहुत ही ज़्यदा पसंद भी किया जाता था पूजा बत्रा ने अब नवाब शाह के साथ शादी कर ली है पूजा ने साल 2002 में सोनू अहलूवालिया से शादी की थी. सोनू एक सर्जन थे. इसके बाद पूजा ने सोनू से अपना रिश्ता खत्म कर लिया और बॉयफ्रेंड नवाब शाह के साथ लिवइन में रहने लगीं थी।
टीवी अभिनेत्री रश्मि देसाई जो की हमेसा से ही अपनी निजी ज़िन्दगी की वजह से सुर्खियों में बनी हुई रही है रश्मि ने साल 2012 में नंदीश सिंह संधू से शादी की थी. नंदीश भी एक एक्टर हैं. मगर दोनों का कुछ वक़्त ,में ही तलाक हो जाता है 2016 में दोनों ने तलाक ले लिया. इसके बाद रश्मि और अरहान रिलेशनशिप में आ गए. थे और साथ रहने लग गए थे मगर उन दोनों का भी रिश्ता बिग बॉस के घर में खत्म हो जाता है।
अभिनेत्री काम्या पंजाबी पहली शादी बंटी नेगी से की थी. दोनों करीब 10 सालों तक साथ रहे. इसके बाद दोनों ने रिश्ते को खत्म कर लिया था जिसके बाद में काम्या ने अपने बॉयफ्रेंड से दूसरी शादी रचाई थी उन्होंने कुछ सालो पहले ही शलभ डंग से शादी की है।