क्या सच में रीना रॉय के साथ शत्रु को रंगे हाथ पकड़ लिया था उनकी बीवी ने? जानिए सच

70 और 80 दशक के जाने माने एक्टर शत्रुघ्न और एक्ट्रेस पूनम की शादी को पुरे 38 साल हो चुके है कुछ ही समय पहले जब पूनम कपिल शर्मा शो पर आई थी तब उन्होंने शत्रु के साथ अपनी लव स्टोरी के बारे में बताया था पूनम बताती है उनकी और शत्रुघ्न की मुलाकात पटना से मुंबई की ट्रेन जर्नी के दौरान हुई थी दोनों के बर्थ आमने-सामने थी।

पूनम ने बताया “हम दोनों रो रहे थे, वह इसलिए क्योंकि वह अपने माता-पिता से दूर हो रहे थे और मेरी मां ने मुझे डांटा था”,”शत्रुजी मुझसे बात करने के तरीके के बारे में सोच रहे थे और मुझे एक बार छूने की कोशिश भी की। फिर ट्रेन एक सुंरग से गुजरी तो उन्होंने मेरे पैर छूने की हिम्मत जुटाई।” पूनम ने बताया की शत्रुजी उनसे इतना डरे हुए थे कि फिर पूरी जर्नी में उन्होंने कुछ नहीं कहा।

वैसे शत्रुघ्न भी अपने और पूनम के रिश्ते के बारे में कई बाते शेयर कर चुके है मीडिया से बात करते हुए उन्होंने बताया था की “रीना के साथ मेरा रिश्ता पर्सनल रहा है। लोग कहते हैं कि शादी के बाद मेरी फीलिंग रीना के लिए बदल गईं। पर मेरी मानें तो यह बढ़ गई हैं। मैं भाग्यशाली हूं कि उन्होंने अपनी जिंदगी के 7 साल मुझे दिए”

इस बारे में आगे बात करते हुए वो कहते है “जब मुझे दोनों के अफेयर का पता चला तो मैं इनके रास्ते से हट गई थी। लेकिन शत्रु ऐसी लड़की से शादी नहीं करना चाहते थे, जिनपर वे विश्वास नहीं करते थे। मैं यह बात जानती थी कि शादी के बाद भी उनका अफेयर चला” खबरों के अनुसार पूनम अखबारों में रीना और शत्रुघ्न के अफेयर के बार में पड़कर दुखी होती थी।

वही शत्रुघ्न के सामने मुश्किल ये थी कि वो प्यार को चुने या शादी दोनों के घर वालो के कई बार समझने पर शत्रुघ्न ने रीना को छोड़ा और आखिर उन्होंने पूनम को चुना और दोनों ने साल 1980 में शादी की आज दोनों के तीन बच्चे है सोनाक्षी,लव,कुश सिन्हा।