अपने समय के सबसे हैंडसम एक्टर शम्मी कपूर डांसिंग स्टाइल और जबरदस्त एक्टिंग की वजह से भी लोगो के फेवरेट एक्टर बने थे इसके साथ ही कोई भी उनकी एनर्जी को मैच नहीं कर पता था वैसे फिल्मो के साथ साथ वो अपनी पर्सनल लाइफ में काफी रोमांटिक थे और अपने समय की खूबसूरत एक्ट्रेस में ऐसे एक गीता बाली को दिल दे बैठे थे।
खबरों के अनुसार साल 1955 में आई फिल्म रंगीन रातें की शूटिंग के दौरान इन दोनों की नजदीकियां काफी बढ़ीं गई थी और जब दोनों रानीखेत में फिल्म की शूटिंग कर रहे थे तो शम्मी ने गीता बाली को शादी के लिए प्रपोज कर दिया था पर दोनों के घर वाले इस शादी के लिए नहीं माने जिसके बाद दोनों को चोरी-छुपे मंदिर में शादी कर ली थी।
आपको बता दे की शादी के दौरान शम्मी ने लिपस्टिक से मांग भरी क्योंकि उनके पास सिंदूर नहीं था शादी के बाद दोनों दो बच्चो के माँ बाप भी बने पर शादी के दस साल के भीतर ही उनकी चेचक से मौत हो गई थी अपनी पत्नी की मौत से शम्मी पूरी तरह से टूट चुके थे पर उनके बच्चे काफी छोटे थे इस वजह से उन्होंने एक बार फिर से शादी करने के बारे में सोचा और चार साल बाद ही उन्होंने नीला देवी से शादी की थी।
उनसे शादी करने से पहले शम्मी ने नीला से कहा कि उन्हें गीता के बच्चों की ही ताउम्र परवरिश करनी होगी और वह उनके साथ शादी के बाद उनके अपने कोई बच्चे नहीं होंगे नीला ने इन शर्तो को क़ुबूल किया और उनसे शादी की और बच्चों की परवरिश में जी-जान लगा दी थी पर 14 अगस्त 2011 को शम्मी कपूर इस दुनिया को अलविदा कह गए बता दे की वो आखिरी बार फिल्म रॉकस्टार में रणबीर कपूर के साथ नज़र आए थे।