बिग बॉस सीजन 16′ में नजर आने वाले शालीन भनोट जो की अब फिनाले में आ गए है फिनाले बिग बॉस में बहुत ही यज़दा सुर्खियों में बने हुआ रहे थे वो अपने लव एंगल की वजह से भी काफी खबरों में बना हुआ रहा था बता दे की शालीन अभी तक तो शो में है मगर शो से बहार आने के बाद में भी शालीन को एक बहुत ही बड़ा झटका लगने वाला है शालीन पूर्व पत्नी दलजीत कौर ने अपने बॉयफ्रेंड निखिल पटेल से सगाई करली है।
अब जब शालीन भनोट शो में बहार आएगा उनके लिए यह खबर बहुत ही ज़्यदा शॉकिंग होने वाले है शालीन की एक्स-वाइफ दलजीत कौर एक बार भी से शादी के बंधन में बंधने वाली हैं। उन्होंने ने यूके बेस्ड बिजनसमैन से सगाई भी कर ली है
शो में उनकी एक्स-वाइफ दिलजीत कौर का नाम लेकर उन्हें कई बार टारगेट किया गया. इसे उन्हें आपत्ति भी हुई. वह दलजीत को बीच में लाने पर टीना दत्ता और अर्चना गौतम से लड़े भी. लेकिन उनके लिए अब एक बुरी खबर है कि वह एक्स-वाइफ बेटे जेडन के साथ लंदन जाएंगी. जेडन शालीन के बेटे भी हैं.।
खबर के अनुसार हमको यह जानकरी हासिल हुई है की दिलजीत ने यह कहा ‘शादी मार्च में है। अभी शुरुआत में मैं कुछ सालों के लिए नैरोबी (अफ्रीका) जाउंगी क्योंकि निखिल अभी वहीं काम कर रहे हैं, बाद में हम लंदर शिफ्ट हो जाएंगे।’ दलजीत कौर शादी के बाद नैरोबी और लंदन में शिफ्ट हो जाएंगी. अपने साथ वह अपने और शालीन भनोट के बेटे जयडन को भी साल ले जाएंगी.
शालीन और टीना ने जब शो में दलजीत के बारें में बात की थी तब सलमान खान ने दोनों को यह कहा था की तुम अपनी सोचो, दलजीत अपनी जिंदगी में खुश हैं और उन्हें उनका प्यार मिल गया है। जिस्सके बाद में शालीन ने कहा मुझे खुशी है दलजीत के लिए और अब जब शालीन को सगाई वाली बात पता चलेगी तो उनका रिएक्शन क्या होता है वो तो वक़्त आने पर ही पता चलेगा।