बेहद खूबसूरत हैं शाहरुख की ‘जवान’ डायरेक्टर की पत्नी, 8 साल डेट करने के बाद की थी शादी

मशहूर निर्माता एटली जो की बहुत ही जल्फी अपनी फिल्म जवान लेकर आने वाले है फिल्म में बॉलीवुड और साउथ इंडस्ट्री के दो मशहूर कलाकार भी शामिल है शाहरुख और नयनतारा जिसकी वजह से फैंस इस फिल्म को देखने के लिए बहुत ही ज़्यदा एक्साइडेट है एटली इस फ़िल्मके साथ में अपनी निजी ज़िन्दगी की वजह से भी सुर्खियों में बने हुआ है क्यों की वप बहुत ही जल्दी पिता बनाने वाले है एटली अक्सर अपनी पत्नी की तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर करते है ।

एटली और प्रिया मोहन की जोड़ी जो की साउथ की काफी मशहूर जोड़ी में से एक मानी जाती है वो एक दूसरे के साथ में बहुत ही ज़्यदा खुश नजर आते है उन दोनों को देख कर ऐसा भी लगता है की उन दोनों के बिच में बहुत ही ज़्यदा प्यार है एटली ने प्रिया के मैटरनिटी शूट की कुछ तस्वीरें भी शेयर कीं। उन्होंने एक ग्राफिक भी साझा किया जिसमें वह, प्रिया, उनके पालतू जानवर बैकी की विशेषता है। तस्वीर में लाल रंग के बेबी शूज भी हैं उन दोनों के बच्चे का हर किसी को बहुत ही बेसब्री से इंतजार है।

मगर उसके बाद में भी कई बार एटली को उनके रंग की वजह से ट्रोल किया जाता है क्यों की एटली की पत्नी का रंग बहुत ज़्यदा गोरा है एटली का रंग साफ नहीं है मगर उसके बाद में भी वो किसी की बात पर ध्यान नहीं देते है प्रिया और एटली ने 2014 में शादी की थी और हाल ही में शादी के 8 साल पूरे हुए हैं शादी से पहले दोनों ने एक दूसरे को काफी वक़्त तक डेट भी किया था 2 माह पहले ही एटली और प्रिया ने अपनी शादी के 8 साल पूरे किए हैंपनी आठवीं शादी की सालगिरह पर, प्रिया ने एटली के साथ एक तस्वीर साझा की और लिखा, “8 साल नीचे, हमेशा के लिए जाने के लिए। जन्मदिन मुबारक हो मेरे प्यारे पति। वह व्यक्ति होने के लिए धन्यवाद जिसे मैं जीवन में कुछ भी देख सकती हूं। आप मेरे हैं। कमजोरी के साथ-साथ मेरी ताकत भी। तुम मेरे सब कुछ हो। लव यू फॉरएवर एंड ईव।”