बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख़ खान जिनकी फैन फोल्लोविंग को देख कर हर किसी को हैरानी होती है किंग खान को उनके फैंस बहुत ही यदा प्यार करते है इस वक़्त किंग खान आईपीएल की वजह से सुर्खियों में बने हुआ है हाल ही में बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख़ खान भी अपनी टीम KKR को सपोर्ट करने के लिए स्टेडियम पहुंचे थे जहा का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें शाहरुख को अपने फैंस को दुलार करते हुए नजर आ रहे है।
दरसल यह फैन शाहरुख़ खान का हर साल आईपीएल के वक़्त में इंतजार करता है फैन का नाम था हर्षुल गोयनका. व्हीलचेयर पर बैठे गोयनका को SRK बड़े प्यार से वेलकम किया सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीरों और वीडियो में शाहरुख व्हीलचेयर पर बैठे अपने फैन से बात करते नजर आ रहे हैं. उन्होंने अपने फैन के माथे पर एक प्यारा सा किस भी करते है पहली बार वह साल 2018 में केकेआर के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक के साथ मिले थे. शाहरुख ने हर्षुल को टीम की जर्सी भी सौंपी थी
View this post on Instagram
आपको बता दे की यह वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर आते है वैसे ही इसको बहुत ही ज़्यदा पसंद किया जाता है और कई तरह के कमेंट भी किये जा रहे है एक यूजर ने कमेंट करते हुआ लिखा ‘सर एक ही दिल कितनी बार जीतोगे’, दूसरे ने कहा, ‘किंग फॉर ए रीजन.’28 वर्षीय हर्षुल गोयनका सेरेब्रल पाल्सी जैसी गंभीर बिमारी से जूझ रहे हैं मगर उसके बाद में भी वो हर साल आईपीएल देखने के लिए आते है किंग खान से वो बहुत ही यदा प्यार करते है