बॉलीवुड की सबसे प्यारी जोड़ी में से एक मानी जाने वाली शाहरुख खान और गौरी खान की जोड़ी जिनकी कहानी किसी बॉलीवुड फिल्म से कम नहीं है आपको बता दे की शाहरुख ने अपने करियर की शुरुआत से पहले ही गौरी से शादी की थी और वो आज भी अपनी पत्नी से पहले की तरह ही प्यार करते है वैसे आज हम आपको इन दोनों की शादी कैसे हुई थी इस किस्से को शेयर करने वाले है।
शाहरुख और गौरी एक दूसरे को अपने स्कूल टाइम से जानते थे ये ही नहीं शाहरुख ने गौरी के घर वालो को इंप्रेस करने के लिए पांच साल तक हिंदू होने का नाटक भी किया था और इसके बाद ही उनके परिवार वालो ने शादी के लिए हां कर दे थी।बता दे की गौरी का पूरा नाम है गौरी छिब्बर है और वो एक पंजाबी फैमिली से हैं और जब शाहरुख के साथ शादी हुई तो उसके बाद उन्होंने छिब्बर सरनेम हटा कर खान कर लिया था।
दोनों की शादी 25 अक्टूबर 1991 में हुई थी वैसे शादी के बाद भी शाहरुख ने गौरी से झूठ बोला था और एक अवॉर्ड शो में अपने हनीमून से जुडी कुछ बाते शेयर की थी शाहरुख बताते है की “मैंने गौरी से कहा था कि हनीमून के लिए हम पेरिस जाएंगे लेकिन मेरे पास फ्लाइट के पैसे तक नहीं थे. मैं गरीब था. लेकिन फिर मेरी फिल्म राजू बन गया जेंटलमैन की शूटिंग दार्जलिंग में होनी थी मैंने सोचा ये अच्छा मौका है. फिर मैं गौरी को अपने साथ पेरिस बताकर दार्जलिंग ले गया”
शाहरुख भी उन्ही एक्टर्स में से एक है जिन्होंने बॉलीवुड में आने से पहले काफी स्ट्रगल किया है शुरूआती दिनों में शाहरुख और गौरी किराए के मकान में रहे थे आपको ये भी बता दे की जब वो जिस मुकाम पर है वहां तक आने के लिए उन्होंने तीन तीन शिफ्ट में काम किया है और कई सुपर हिट फिल्मो के बाद उन्हें बॉलीवुड का किंग खान जैसा नाम मिला है।