बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान जो की इन दिनों अपनी फिल्म पठान की वजह से सुर्खियों में बने हुआ है बता दे की पठान को पूइर दुनिया से बहुत ही ज़्यदा प्यार मिला है फिल्म के साथ साथ इस वक़्त किंग खान की एक घड़ी खूब सुर्खियों में बनी हुई है जिसकी कीमत करोडो में है दरसल किंग खान की एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आई है जिसमे एक्टर दीपिकाके साथ में बैठे हुआ है और किंग खान के हाथ में जो घड़ी पहनी हुई है बस सबको वही नजर आ रही है।
आपको बता दे की किंग खान के इस घडी को फिल्म ‘पठान’ के एक प्रमोशनल इवेंट में भी पहना था, जो ब्लू कलर में है उसके बाद दोबारा फिर से वह इसे पहने नजर आए और हर किसी का ध्यान इसने खींच लिया उसके बाद से यह घडी खूब सुर्खियों में बनी हुई है बताया जा रहा है की उनकी ये सुपर लग्जरी घड़ी Audemars Piguet के रॉयल ओक परपेचुअल कैलेंडर घड़ी (Royal Oak Perpetual Calendar Watch) वाले कलेक्शन में से एक थी।
खबरों के अनुसार हमको यह जानकरी हासिल हुई है की इस लग्जरी वॉच की कीमत 49,823,986 रुपये है,उनके पास लाखों की कीमत वाली महंगी घड़ियां है। अलग-अलग इवेंट में उन्हें महंगे ब्रांड की घड़ियां कैरी करते हुए देखा गया है।
ह्यूअर (Tag Heur), Rado जैसे इंटरनेशनल ब्रांड की घड़ियों का कलेक्शन उनके पास है शाहरुख ने जब पठान के प्रमोशनल इवेंट में इस ब्लू वॉच को ब्लैक आउटफिट्स के साथ कैरी किया था, तो ये दूर से ही ध्यान खींचने का काम कर रही थी।