शादी के बंधन में बंधे शाहीन अफरीदी, शाहिद अफरीदी की बेटी से किया निकाह

जहा भारत में इस वक़्त सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की शादी के चर्चे हो रहे है वही पाकिस्तान में इस वक़्त क्रिकटर शाहीन अफरीदी दिग्गज क्रिकेटर शाहिद अफरीदी की बेटी अंशा से निकहा क़ुबूल किया है दोनों की शादी की कई तस्वीरें इस वक़्त सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है अंशा पाकिस्तान के स्टार क्रिकेटर शाहिद अफरीदी की दूसरी बेटी हैं जिनकी शाहीन अफरीदी से काफी वक़्त पहले ही सगाई हो राखी है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

आपको बता दे की शाहीन अफरीदी और अंशा अफरीदी ने 3 फरवरी 2023 को पाकिस्तान के कराची में एक भव्य निकाह समारोह में शादी की थी दोनों की शादी में शामिल होने के लिए कई मशहूर क्रिकटर भी आये हुआ थे निकहा में शामिल होने शादी में बाबर आजम, शादाब खान, सरफराज खान, नसीम शाह भी आये हुआ थे सामने आई तस्वीरों में आप देख सकते हैकि शाहीन और अंशा बहुत ही अचे लग रहे थे एक दूसरे के साथ में पाकिस्तानी तेज गेंदबाज ने एक सुंदर शेरवानी पहनी थी, वहीं दुल्हन अंशा ने एक पेस्टल कलर का सुंदर शरारा कैरी किया हुआ था।

 

दोनों की शादी की तस्वीरों को देख कर सोशल मीडिया पर फंस कई तरह के कमेंट भी कर रहे है अंशा अफरीदी की तस्वीरें शेयर करते हुए लोग उन्हें दुनिया के ‘क्रिकेटर्स की सबसे खूबसूरत पत्नी’ बता रहे हैं। बता दे की पिछले साल अंशा और शाहीन अफरीदी ने दोनों परिवारों की मौजूदगी में एक करीबी समारोह में सगाई की शाहिद अफरीदी पांच बेटियों के पिता हैं। शाहिद के घर महीनेभर के दौरान ही ये दूसरी शादी थी। सबसे बड़ी बेटी अक्सा अफरीदी की 30 दिसंबर को शादी हुई थी।