‘डिग्री असली किसकी, वह सिर उठाकर दिखाता है’ डिग्री के साथ शाहरुख खान की तस्वीर वायरल, पीएम मोदी से होने लगी तुलना

बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान जो की अक्सर ही किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बने हुआ रहते है बता दे की किंग खान की एक तस्वीर इस वक़्त सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसमे आप देख सकते है की जिस तस्वीर में आप देख सकते है की हाथ में दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) की डिग्री लिए हुआ है अब सवाल यह उठता है की आखिर उन्होंने इस डिग्री को हाथ में इस वजह से लिया हुआ है दरसल इस वक़्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की डिग्रियों का मुद्दा चल रहा है इस बिच ही किंग खान ने अपनी डिग्री की तस्वीर को शेयर किया है

अभी कुछ दिनों पहले ही जब गुजरात हाईकोर्ट ने उनकी डिग्रियां जारी करने के केंद्रीय सूचना आयोग CIC के आदेश को रद्द कर दिया, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की याचिका को तुच्छ और भ्रामक बताया और उन पर 25 हज़ार का जुर्माना भी ठोंक दिया वहीं अरविंद केजरीवाल ने ट्विटर पर लिखा -‘क्या देश को ये जानने का भी अधिकार नहीं है कि उनके PM कितना पढ़े हैं? कोर्ट में इन्होंने डिग्री दिखाए जाने का ज़बरदस्त विरोध किया. क्यों?’अब इस बिच में किंग खान की यह तस्वीर सामने आई है जिसको देखने के बाद में कई तरह की बातें भी की जा रही है एक यूज़र ने लिखा,

‘जिसकी डिग्री असली हो, वो सिर उठाकर दिखाता है, सिर छुपाता नहीं.’दूसरे यूज़र ने लिखा,‘बिना बोले अगला (माने शाहरुख) बहुत कुछ कह गया.’ शाहरुख का डिग्री दिखाना, प्रधानमंत्री को लेकर एक स्टेटमेंट है.मगर किंग खान की यह तस्वीर अभी की नहीं है यह तस्वीर उनकी साल 2016 की ही जब वो शाहरुख दिल्ली के हंसराज कॉलेज आए थे. और पढ़ाई पूरी करने के 28 साल बाद अपनी ग्रैजुएशन की डिग्री ली थी जो तस्वीर अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।