‘रात के दो बजे आया शाहरुख खान का फोन’ जानिए असम CM हिमंत सरमा से क्या हुई बात

बॉलीवुड एक्टर शारुख खान की फिल्म पठान जो किन अभी तक रिलीज नहीं हुई है मगर उस फिल्म पर विवाद काफी वक़्त पहले से शुरू हो गए थे फिल्म को लेकर अक्सर कोई ना कोई कंट्रोवर्सी होती ही रहती है जिसकी वजह से हाल ही में बढ़ते विरोध को देख असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा को देर रात कॉल किया.उन्होंने बताया की उनको शाहरुख़ खान की तरह से कॉल आया था अब शाहरुख ने मुख्यमंत्री को फोन कर फिल्म को लेकर जारी हिंसक विरोध को लेकर चिंता जाहिर भी की थी।

आपको बता दे की हिमंत बिस्वा सरमा ने ट्वीट कर बताया कि मुझे शनिवार-रविवार रात 2 बजे शाहरुख खान ने फोन किया था। वे गुवाहाटी के नरेंगी हॉल में होने वाली पठान की स्क्रीनिंग को लेकर परेशान थे। मैंने उन्हें आश्वासन दिया कि कानून और व्यवस्था बनाए रखना राज्य सरकार का कर्तव्य है। हम सुनिश्चित करेंगे कि फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान कोई विवाद न हो।

 

दरसल अभी कुछ वक़्त पहले गुवाहाटी में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस हुआ था जहा पर सीएम ने शाहरुख की फिल्म पठान देखने के लिए सबको मन किया था जहा पर उनसे यह सवाल किया था की कौन हैं शाहरुख खान? बता दें कि शुक्रवार के दिन बजरंग दल के कुछ लोगों ने नरेंगी में थिएटर्स के बाहर फिल्म को लेकर नारेबाजी की थी शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की फिल्म पठान 25 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है दरसल फिल्म पर विवाद तब शुरू हुआ थे जब पठान के गाने ‘बेशरम रंग’ में दीपिका पादुकोण ने भगवा रंग की बिकिनी पहनी जिसकी बाद में कुछ संगठन वालो ने काफी विवाद किया था।