रवि दुबे की इस हालत को देखकर पहचानना हो रहा है मुश्किल, फोटो देखकर फैंस हुए हैरान

टीवी के मशहूर एक्टर रवि दुबे जो की काफी वक़्त से किसी भी टीवी शो में नजर नहीं आ रही है उनको एक्टिंग करते देखने का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं उनके फैंस के लिए आज हु एक खुशखबरी लेकर आये है बता दे की राइ बहुत ही जल्दी फिल्मो में काम करते हुआ नजर आने वाले है राइ ने इस फील के लिए खुद को पूरी तरह से बदल लिया है मगर उनके इस ट्रांसफॉर्मेंशन को देख कर फैंस को बहुत ही ज़्यदा हैरानी हो रही है।

दरसल रवि जल्द ही फिल्म ‘फैराडे’ में नजर आने वाले हैं अब इस फिल्म में का करने के लिए उन्होंने खुद को पूरी तरह से बदल दिया है रवि दुबे ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर जो तस्वीर शेयर की है जिस तस्वीर में आप देख सकते है की सिर पर बाल बिलकुल भी नहीं है और वो दिखने में भी बहुत ही ज़्यदा अजीब लग रहे है मुंह में सिगार लगाए, पेट निकले हुए एकदम बुजुर्ग और खडूस से किरदार में रवि नजर आ रहे हैं

राइ के फैंस ने जब उनका यह लुक देखा तो वो बहुत यदा हैरान हुआ और उन्होंने यही सोचा की यह उनकी किसी हालत हो गई है इस फोटो को देखने के बाद फैंस यकीन नहीं कर पा रहे हैं कि वह रवि दुबे ही हैं एक फैन ने फोटो पर कमेंट करते हुए कहा, ‘क्या बात है सर’। एक दूसरे यूजर ने कमेंट करते हुए कहा, ‘डेडीकेशन का दूसरा नाम रवि दुबे’। बता दे की यह फिल्म साल 2023 में ही रिलीज होने वाली है और यह फील को राइ की खुद की पत्नी सरगुन मेहता ने प्रोड्यस किया है।