जयपुर के रामबाग पैलेस में अपना ग्रैंड वेलकम देख फराह खान ने कहा, ‘बिल कौन भरेगा?’

मशहूर निर्देशक फराह खान जो की अपनी ज़िन्दगी को एन्जॉय करती हुई नजर आती है वो अपने बिंदास अंदाज की वजह से बहुत ही ज़्यदा पसंद भी की जाती है बता दे की फराह खान इन दिनों सोशल मीडिया पर भी काफी ज़्यदा एक्टिव रहने लग गई है और उन्होंने ने हाल ही में अपने राजस्थान हॉलीडे की एक झलक इंस्टाग्राम रील्स पर शेयर की है जो की इस वक़्त सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल रही है एक लग्जरी रेस्तरां खासतौर पर फराह के स्वागत में खोला गया था और पूरा होटल का पूरा स्टाफ उनके स्वागत में खड़ा नजर आया है।

फराह खान जैसे ही उस होटल में जाती हैए तो वो पूरी तरह से खली होती है फराह खान यह देखकर चौंक जाती हैं कि आखिर पूरा होटल खाली क्यों है। वह कहती हैं कि वाह इतना बड़ा रेस्तरां लेकिन ये इतना खाली क्यों है। इसके बाद रेस्तरां कर्मचारी उन्हें बताते हैं कि आज यह खासतौर पर आपके लिए खोला गया यह बात को सुन कर फराह को और भी ज़्यदा हैरानी होती है।

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Farah Khan Kunder (@farahkhankunder)

जिसके बाद में फराह मजेदार अंदाज में कहती हैं, ‘यह पूरा रेस्तरां मेरे स्वागत में खोल दिया गया है? वाह, लेकिन बिल कौन भरेगा?’ फरहा ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “आप जानते हैं यह जयपुर हॉस्पिटैलिटी है, जब वह सिर्फ आपके लिए एक रेस्तरां खोलते हैं!! धन्यवाद…”उनके इंस्टाग्राम रील्स पर कमेंट करते हुए एक्ट्रेस गौहर खान ने लिखा, “हाहाहाह! वंडरफुल,” एक फैन ने कमेंट किया, “सिर्फ आप ही ऐसा कर सकते हैं!!!!”एक प्रशंसक ने चुटकी लेते हुए लिखा, “आपके पति भरेंगे बिल।