बॉलीवुड के सबसे कंट्रोवर्सिअल एक्टर संजय दत्त जो अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ साथ अपनी प्राइवेट लाइफ से सुर्खियों में बने रहे है संजय अपनी लाइफ में कई लड़कियों को डेट कर चुके है पर मान्यता के साथ उनकी बॉन्डिंग काफी अलग थी इस वजह से आज दोनों अपनी शादीशुदा ज़िन्दगी में काफी खुश है वैसे आपको बता दे की इन दोनों की शादी में सिर्फ उम्र का ही अंतर ही है।

संजय को मान्यता से शादी करने के लिए कई मुश्किलों का सामना करना पड़ा था जैसे बहनों को मनाना,वैसे इस बात को नजर अंदाज नहीं किया जा सकता है की बढ़ती उम्र वाले शादीशुदा रिश्ते रहन-सहन के तरीके और सेक्सुअल डिजायर की भेंट चढ़ जाते हैं पर मान्यता ने इन सभी बातो को गलत साबित किया और आज भी वो अपनी शादीशुदा ज़िन्दगी में काफी खुश है।

जब पहले पहली शादी होती है तो दोनों के बीच काफी रोमांस देखने को मिलता है पर धीरे धीरे समय के साथ साथ रोमांस बहुत हद तक कम हो जाता है जिसके के आपको ये याद रखना चाहिए की भले ही आप दोनों एक-दूसरे को अब इतना वक़्त नहीं दे पते है , पर जब भी एक साथ बैठें तो वह वक़्त बस आप दोनों का ही हो।

संजय और मान्यता के रिश्ते ही ये खासियत है की दोनों अपने विचार एक-दूसरे पर थोपते नहीं है।उम्र में अंतर होने के चलते दोनों के विचार न मिले पर इसे कभी भी अपने रिश्ते की फांस न बनने दें।

इस सब से ज्यादा संजय की ज़िन्दगी में मान्यता की अहमियत इस लिए ज्यादा है की वो उनके साथ उस समय खाड़ी थी जब उनके साथ कोई नहीं था मान्यता ने संजय की ज़िन्दगी में उनका काफी साथ दिया है इस वजह से ये दोनों एक आइडल कपल है और सभी कपल्स में अंडरस्टैंडिंग इन दोनों की तरह होनी चाहिए।