पारिवारिक दुश्मनी के बीच पनपा था सौरव गांगुली और डोना का प्यार, दो बार करनी पड़ी थी शादी

अपने समय के एक शानदार बैट्समैन और एक भारतीय टीम के कप्तान रहा चुके सौरव गांगुली के बारे में आज कौन नहीं जनता है वैसे आज हम आपसे उनकी प्रोफेशनल लाइफ के बारे में नहीं बल्कि उनकी प्रिवेट लाइफ के बारे में बात करने वाले है जिनके बारे में बहुत ही कम लोग जानते है आज हम आपको गांगुली की लव स्टोरी के बारे में बताने वाले है।

भारत के पूर्व कप्तान जो इस समय बीसीसीआई के मौजूदा है गांगुली ने अपने घरवालों को बताए बिना डोना रॉय से शादी कर ली थी और ऐसा उन्होंने एक बार नहीं बल्कि दो बार किया था जी हाँ बात की ऐसी का की गांगुली और डोना पड़ोसी थे और बचपन से ही एक दूसरे के दोस्त थे और देखते ही देखते जब दोनों बड़े हुए तो दोनों को प्यार हो गया वैसे पहले दोनों के परिवार के रिश्ते काफी सही थे पर और में विवाद हो गया और इस का ऐसा दोनों के प्यार पर भी पड़ा।

गांगुली और डोना छुपकर मिलते रहें दोनों के परिवार के बीच चल रहे विवाद के बाद भी दोनों ने एक दूसरे का साथ नहीं छोड़ा गांगुली सेंट जेवियर स्कूल में पढ़ते थे वही डोना लोरेटो कॉन्वेंट स्कूल में पढ़ती थी और दोनों स्कूल जाने के बहाने एक-दूसरे से मिलते रहे। डोना को डांस करना पसंद था और गांगुली भी उनके डांस के दिवाने थे और जब वो डांस करती वो उन्हें देखते ही रहते थे।

तो वही डोना भी गांगुली के मैच को देखने के लिए स्टेडियम में जाती थी साल 1996 में गांगुली का चयन इंग्लैंड के दौरे के लिए हो गया और जब वो अपने इंग्लैंड के दौरे से लौटे गांगुली ने बंगाल के दिग्गज क्रिकेटर और दोस्त मौली बनर्जी को इस बारे में बताया जिसके बाद मौली के साथ डोना और गांगुली शादी के लिए कोर्ट पहुंचे पर उस समय दादा इतने फेमस हो चुके थे की उनके ऐसा पास मीडिया हर समय रहता था और इस वजह से उन्हे अपने घर वापस आना पड़ा पर उन्होंने हार नहीं मानी,मौली ने मैरिज रजिस्ट्रार को अपने घर पर ही बुला लिया। वहां दोनों की शादी करवाई।

जब पहली बार गांगुली ने शादी की थी तब वो सिर्फ 23 साल थे के और डोना उस समय 20 की थी बता दे की दोनों ने 12 अगस्त 1996 को सरकारी नियमों के मुताबिक शादी की वैसे जब दोनों के परिवार को इस बारे में पता चल तो पहले सभी नाराज थे पर बाद में उन्हें दोनों की जिद के आगे झुक गए और एक बार फिर से उन्होंने डोना से 21 फरवरी, 1997 को अपने घरवालों के सामने सात फेरे लिए आज दोनों अपनी ज़िन्दगी में काफी खुश है दोनों की एक बेटी भी है।