टीवी के लोकप्रिय कॉमेडी शोज में से एक भाभी जी घर पर हैं के फैंस के लिए एक बहुत ही बुरी खबर है शो में गोरी मेम यानी के अनीता भाभी का रोले निभाने वाली एक्ट्रेस सौम्या टंडन बहुत ही जल्द इस शो को अलविदा कहा दिया है इस शो में उनका कॉन्ट्रैक्ट सिर्फ 21 अगस्त तक ही था जो की इस शुक्रवार को खत्म हो चूका था।
जिसके बाद उन्होंने इस कॉन्ट्रैक्ट को आगे बढ़ाने से इनकार कर दिया है।वैसे आपको बता दे की बीते कई दिनों इस इस बात पर चर्चा चल रही थी के सौम्या ये शो छोड़ने वाली है सूत्रों के अनुसार लॉक डाउन के दौरान उनकी फीस में कटौती की जा रही थी और इस बात से वो न खुश थी।इस सभी बातो के किनारे कर उन्होंने कहा है की उनके शो छोड़ने की वजह पर काफी अफवाहें उड़ रही है।
सौम्या ने कहा “मेरे शो छोड़ने की वजह ये है कि मैं 5 सालों तक इस शो का हिस्सा रह चुकी हूं। लेकिन अब मैं नए किरदार निभाना चाहती हूं और नई चुनौतियों का सामना करना चाहती हूं।”
सौम्या ने अब अपने शो के किरदार को अलविदा कहा दिया है और अब शो में एक नए चेहरे की तलाश है जो उनकी कमी पूरी कर सके वैसे सूत्रों के अनुसार बिग बॉस सीजन 13 में नजर आई शेफाली जरीवाल सौम्या को रेप्लस कर सकती है वैसे अभी तक शो के मेकर्स ने इस बात की पुष्टि नहीं की है वैसे देखते है की अगर शेफाली इस शो में आती है तो क्या लोगो उन्हें अनीता भाभी के रोले में पसंद करेंगे।