अमेरिका में मिसेज वर्ल्ड 2022 का ताज जीत भारत लौटीं सरगम कौशल, लोगों ने एयरपोर्ट पर गर्मजोशी से किया स्वागत

मिस वर्ल्ड 2022 सरगम कौशल जो की हाल ही में अमेरिका में भारत का नाम रोशन कर के आई है Sargam Koushal ने 21 साल बाद यह ताज भारत को दिलाकर इतिहास रचा दिया है भारत वापस आने पर सरगम का एयरपोर्ट पर जोरदार स्वागत किया गया.सोशल मीडिया पर सरगम की एयरपोर्ट से तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रही है जिस वीडियो में आप देख सकते हो की सरगम की आँखों में अपने देश वपस आने की खशी साफ़ नजर आ रही है।

सरगम के एयरपोर्ट लुक के बारें में बात की जाये तो उन्होंने सिल्वर और पीच शिमरी लॉन्ग गाउन पहना हुआ था जिसमे वो बहुत ही ज़्यदा खूबसूरत लग रही है सरगम के पति आदित्य मनोहर शर्मा ने उन्हें फूलों का गुलदस्ता दिया और अपनी पत्नी को जीत की बधाई दी. सरगम ने मीडिया से बात करते हुआ बताया की उनके पिता जी एस कौशल जो की बैंक मैनेजर हैं वे चाहते थे की सरगम, सुष्मिता सेन की तरह ब्यूटी पेंजेंट जीते और उनके सिर ताज सजे है।

आपको बता दे की सरगम के स्वागत के लिए वह पर बहुत लोग आये हुआ थे Sargam Kousha के पति एक नेवी ऑफिसर है और उनके पिता के साथ-साथ पति का भी उन्हें इस मुकाम पर लाने पर बहुत बड़ा योगदान रहा है। ब्यूटी पेजेंट जितने के बाद सभी फिल्मों में एंट्री करना चाहते है मगर यही ऐसा कुछ भी नहीं है