सारा ने एनजीओ के बच्चों के साथ मनाया सुशांत सिंह का बर्थडे, बोलीं- ‘उम्मीद है आप हमें देखकर मुस्कुरा रहे होंगे’

आपको बता देकल यानि 21 जनवरी को एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की बर्थ एनिवर्सरी थी और कल की दिन उनको कर किसी ने बहुत ही ज़्यदा याद भी किया था और साथ में और उनकी बर्थ एनिवर्सरी को सेलिब्रेट भी किया था सुशांत सिंह की बहुत ही अछि दोस्त एक्टर्स सारा अली खान ने अपने दोस्त को याद करते हुआ उनका जन्मदिन बेहद खास अंदाज में सेलिब्रेट किया था जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है और काफी ज़्यदा पसंद भी किया जा रहा है।

सारा ने यह वीडियो इंस्टग्राम पर शेयर किया है जिसमे आप देख सकते है की सारा अली खान ने अपना दिन जरूरतमंद बच्चों के साथ बिताया और केक भी काटा सारा उन बच्चो के साथ में बहुत ही ज़्यदा खुश भी नजर आ रही थी वीडियो में आप सुन सकते हो की सारा बच्चो के पास में खड़ी हुई है और सुशांत सिंह राजपूत के लिए हैप्पी बर्थडे सॉन्ग गा रही है सारा ने भी अपने आसपास के लोगों के साथ ताली बजाई और मुस्कुराई थी।

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sara Ali Khan (@saraalikhan95)

इस वीडियो को सहारे करते हुआ सारा ने कैप्शन में लिखा ‘हैप्पीएस्ट बर्थडे सुशांत.. मुझे पता है कि दूसरे लोगों का मुस्कुराना आपके लिए क्या मायने रखता है। और जब आप हम सभी को देख रहे हैं, ऊपर उगते हुए चांद के बगल में, मुझे उम्मीद है कि आज भी आप हमें देखकर मुस्कुरा रहे होंगे। शाइन ऑन, जय भोलेनाथ…। ‘आज के दिन को इतना खास बनाने के लिए @sunilarora_ @balashatrust को धन्यवाद। आप जैसे लोग दुनिया को एक बेहतर, सुरक्षित, खुशहाल जगह बनाते हैं। आप ऐसे ही खुशियां फैलाते रहें।’ बता दे की सारा अक्सर ही सुशांत को याद करती हुई नजर आती है सारा ने ऍबे बॉलीवुड क्रूयर की शुरुवात में सुशांत सिंह के साथ में काम किया था दोनों ने साथ में फिल्म
‘केदारनाथ’ में काम किया था यह फिल्म साल 2018 में आई थी दोनों की ये फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी।