एक्ट्रेस सारा अली खान बाकि स्टार किड्स की तरह किसी का किसी वजह से सुर्खियों में रहती है सारा नकाफी कम समय में बॉलीवुड में अपनीअच्छी खासी पहचान बना ली है और अब तक उन्होंने जिस फिल्म में काम किया है उस में लोगो ने उनकी एक्टिंग को काफी पसंद किया है।सारा सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती है।
लोगो सारा को उनकी पर्सनालिटी की वजह से भी काफी पसंद करते हुए ये ही वजह है की उनके इंटरव्यूज लोगो को काफी पसंद आते है साथ ही लोगो को सारा से जुडी कई बातो जानने को मिली थी कुछ ही समय पहले वो अपने पिता के साथ एक चैट शो पर आई थी जिसमे उन्होंने खा था की वो रणबीर कपूर से शादी और कार्तिक आर्यन को डेट करना चाहती हैं।
जब सैफ और सारा कॉफी विद करण में आए थे तब दोनों ने वह पर अपनी र्सनल और प्रोफेशनल लाइफ से जुड़े कुछ राज भी शेयर किए जब करण जौहर ने सारा से पूछा की वो किसे शादी करना चाहती है तो उन्होंने बिना डरे कहा दिया की वो रणबीर कपूर यानी अपनी सौतेली मां करीना के भाई के साथ शादी करना चाहती है।
सारा कहती है की वो रणबीर को डेट नहीं करना चाहती हैं, लेकिन शादी करना चाहती हैं। इस दौरान जब करण जौहर ने सारा से पूछा कि वे डेट किसी को करना चाहती है तो इस पर उन्होंने कहा की वो कार्तिक आर्यन को डेट करना चाहती है वैसे इस पर जब सैफ से इस बारे में पूछा गया की सारा के व्बॉयफ्रेंड से क्या-क्या सवाल पूछेंगे, तो उन्होंने कहा था कि मैं उससे पॉलिटिकल व्यूज और ड्रग्स के बारे में सवाल पूछूंगा।
सैफ कहते है की सारा को जो भी लड़का पसंद आएगा वह उसके साथ उसकी शादी कराने में हमें कोई एतराज नहीं है। सैफ ने आगे कहा कि जो लड़का मेरी बेटी के साथ शादी करना चाहता है, उसके पास पैसा होना ज़रूरी है।