बॉलीवुड फिल्म केदारनाथ जिसमे एक्ट्रेस सारा अली खान और दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने काम किया है बता दे की सारा अली खान ने इस फिल्म के साथ में बॉलीवुड में कदम रखा था इस फिल्म को लोगो ने बहुत ही ज़्यदा पसंद किया था आपको बता दे की इस फिल्म को आज 4साल पुरे हो चुके है इस फिल्म का जब भी नाम आता है तब तब एक्टर सुशांत को बहुत याद किया जाता है इस फिल्म की लीड एक्ट्रेस सारा अली खान जो की अक्सर एक्टर को याद करती हुई नजर आती है।
सारा अली खान ने एक बार फिर से सुशांत को याद किया है और सोशल मीडिया पर सुशांत के साथ की कुछ तस्वीरों को शेयर किया है और एक बहुत ही इमोशनल नोट भी लिखा है जिसको पढ़ कर हर कोई भावुक हो रहा है एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा- “चार साल पहले मेरा सबसे बड़ा सपना सच हुआ। यह अभी भी एक सपने जैसा लगता है और अब शायद हमेशा रहेगा। मैं अगस्त 2017 में जाने के लिए कुछ भी करूंगी और इस फिल्म के हर सीन को फिर से शूट करूंगी, पर पल को फिर से जीऊंगी, सुशांत से संगीत, फिल्मों, किताबों, जीवन, अभिनय, सितारों और आकाश के बारे में बहुत कुछ सीखूंगी।”
View this post on Instagram
सारा अली खान ने आगे लिखा- “हर सूर्योदय की गवाह बनूंगी। सूर्यास्त और चंद्रोदय, नदी की आवाज सुनें, मैगी और कुरकुरे की हर थाली का आनंद लें, तैयार होनें के लिए सुबह चार बजे उठे, गट्टू सर द्वारा परिचय और निर्देशन करें और बस फिर से मुक्कु बनें। जीवन भर की यादों के लिए धन्यवाद” एक फोटो में सुशांत सारा के हेडफोन लगाते दिखाई दे रहे हैं तो दूसरे में दोनों को पहाड़ों की वादियो में बैठकर हंसते हुआ नजर आ रही है ये तस्वीरें फिल्म ‘केदारनाथ’ के शूट के वक़्त की है।