सारा अली खान को साड़ी में देख रुकी नहीं लोगों की हंसी, बोले ‘महंगी वाली नटराज पेंसिल’

ऐसा देखा गया है की बॉलीवुड स्टार्स फैशन के नाम पर कुछ भी पहन लेते है जिसके बाद उन्हें सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल होना पड़ता है और ऐसा ही कुछ हुए है एक्ट्रेस सारा अली खान के साथ आपको बता दे की उन्हें साड़ी पहनना बहुत पसंद है और हाल ही में सारा एक लुक लाल साड़ी में नजर आया था जो शायद उन्हें पसंद आई वो पर लोगों ने सिरे से नकार दिया था।

आपको बता दे की एक मैगजीन फोटोशूट के लिए सारा ने एक अलग और बहुत ही स्टाइलिश लाल साड़ी पहनी थी साड़ी को यूनीक पॉइंट रफल्स और टेल डिजाइन थी।सारा की साड़ी में रेड, येलो और पिंक कलर के छोटे रफल्स ऐड किए गए थे, वहीं शोल्डर पर यह बड़े आकार में थे वही बैट करे उनके मेकअप के बारे में तो उन्होंने बालों को बैक कॉम्ब कर मेसी लुक दिया गया था और फिर उसे पोनी में टाई किया गया था।

जब उनकी ये फोटोज सोशल मीडिया पर आई तो वायरल हो गई सारा का लुक लोगों को कुछ खास पसंद नहीं आया और इसे एक बेकार साड़ी बताते हुए उन्हें ट्रोल करने लग गए सोशल मीडिया पर उसेर्स लाफिंग इमोजी के साथ ही सारा के साड़ी को ‘नटराज पेंसिल’ से उसकी तुलना कर रहे है तो एक यूजर लिखता है की ‘इस साड़ी को कोई आम व्यक्ति पहन ले, तो उसका मजाक उड़ जाएगा’ तो दूसरा सारा के लुक को पंछी से भी कंपेयर कर दिया।

सारा को साड़ी के साथ एक्सपेरिमेंट करना बहुत पसंद है एक वेडिंग रिसेप्शन में वह रेड कलर की साड़ी पहनकर आई थी पर उनकी साड़ी डिजाइन के मामले में काफी यूनीक थी इस साड़ी में गोल्डन कलर का चूड़ीदार था, जिसमें वन साइड पर ट्रडिशनल ड्रेपिंग के साथ साड़ी अटैच्ड थी और सारा के इस लुक को भी तारीफ और ट्रोल भी किया गया था वैसे शायद उन्हें आलोचनो इसे इतना फर्क नहीं पड़ता है इस वजह से वो ऐसा करती रहती है।