मुंबई की लोकल ट्रेन में सफर करती दिखीं सारा अली खान, ट्रैफिक से बचने को एक्ट्रेस ने छोड़ा लग्जरी गाड़ी का सफर

बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान जिनको बॉलीवुड में काम करते हुआ अभी सिर्फ कुछ साल ही हुआ है मगर उसके बाद में भी उन्होंने बॉलीवुड में खुद की एक बहुत ही अलग पेहचान बना ली है साराअक्सर किसी का किसी वजह से सोशल मीडिया पर ट्रेंड करती रहती है सारा की ख़ूबसूरती और सिंपलिसिटी के लोग दीवाने हैं. हाल ही में सारा का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है जिसको सारा के फैंस खूब पसंद कर रहे है।

इस वीडियो में एक्ट्रेस सारा की सिंपलिसिटी नजर आ रही है सारा अली ख़ान ने अपनी लग्ज़री कारों में सफ़र न करते हुए मुंबई की लोकल ट्रेन और ऑटो में सफ़र कर रही होती है सारा अली ख़ान ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया. वीडियो की शुरुआत में सारा अली ख़ान लोकल ट्रेन में सफऱ कर रही होती है मुंबई लोकल में सारा लोगों से घिरी हुई नज़र आ रही हैं.इस वीडियो को शेयर करते एक्ट्रेस ने एक बहुत ही ख़ास कैप्शन भी लिखा है।

सारा ने लिखा , “नमस्ते दर्शकों. आज हमने अपना दिमाग़ इस्तेमाल किया और समय का सदुपयोग कर हमने एक ट्रेन ली”. अब सारा का यह अंदाज उनके फैंस को खूब पसंद आ रहा है और सारा की खूब तारीफ भी कर रहे है सारा अली ख़ान के ट्रैन लुक की बात करे तो उन्होंने उस वक़्त ब्लू कलर का सूट पहना हुआ है जिसमे वो बहुत ही ज़्यदा सुंदर लग रही है सारा नो मेकअप के नजर आ रही है वीडियो में देखा जा सकता है, पूरी ट्रेन ठसाठस भीड़ से भरी हुई है, लेकिन परेशान होने की बजाए सारा काफी एंजॉय कर रही हैं।

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sara Ali Khan (@saraalikhan95)