कंगना रनाउत वाले मामले में अब अक्षय कुमार भी फंस गये

सुशांत के केस के बाद अब देश में कंगना और महाराष्ट्र के बीच चल रही जंग काफी सुर्खियों में चल रही है और कंगना का ये मामला जल्द ही शांत होने वाला दिख नहीं रहा है कंगना के साथ साथ शिव सेना दोनों में से कोई भी पीछे हटने को तैयार नहीं है और अब इस सब के बीच अब अक्षय कुमार का नाम भी यहाँ पर घसीट लिया गया है बता दे की इसे और कोई नहीं बल्कि संजय राउत ही लेकर आ रहे है।

आपको बता दे की हाल ही में संजय राउत ने अपने एक बयान में अक्षय कुमार को टार्गेट करते हुए कहा है की “मुंबई इनके लिए सिर्फ पैसे कमाने की जगह ही है?,इस शहर के अपमान पर ये कुछ भी नही बोलते है और बस चुप बैठ जाते है”

उन्होंने कहा की जब कंगना ने मुंबई की तुलना पीओके से की तब अक्षय कुमार जैसे एक्टर्स को आगे आ कर कुछ कहना चाहिए था,कि कंगना का जो भी कहना है हम उसके साथ नही है,वो हमारा मत नही है. मुंबई ने उनको बहुत कुछ दिया है उन्होंने आगे कहा “बहुत ही बड़े बड़े अमीर लोगो के आशियाने मुंबई शहर में है पर जब मुंबई का अपमान किया जाता है तो यही लोग सर झुकाकर के बैठ जाते है और कुछ भी नही बोलते है”

इस दौरान संजय राउत का पूरा धयान सिर्फ अक्षय कुमार पर था और इस की ये वजह हो सकती है की अक्षय के बीजेपी और पीएम मोदी से नजदीकियां है या फिर बॉलीवुड में अक्षय कुमार को एक बड़े स्टार्स की तरह जो मुंबई में रहते है और उन्होंने इस मामले में कुछ कहा नहीं इस वजह से उन्हें ये बात पसंद नहीं आई है।