इस एक्ट्रेस के प्यार में इस कदर पागल थे संजय दत्त, बीमार पत्नी को भी किया इग्नोर!

बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त जो की हमेसा से ही अपनी फिल्मो से ज़्यदा निजी ज़िन्दगी की वजह से सुर्खियों में बने हुआ रहे है संजय दत्त की कई अफेयर्स भी रहे है जो की काफी ज़्यदा मशहूर है हम आपसे आज उनके 90 के दशक के उनके अफेयर के बारें में बात करने जा रहे है इस बात की जनकरी बहुत ही काम लोगो को है की एक वक़्त था जब संजय दत्त और माधुरी दीक्षित एक दूसरे को डेट किया करते थे और एक दूसरे से बहुत ही ज़्यदा प्यार भी करते थे।

आपको बता दे की यह बात तब की है जब संजय दत्त और माधुरी ने जब फिल्म ‘साजन’ में साथ में काम किया था तब उन दोनों की नजदीकियां बढ़ गई थी यह बात 1991 की है मगर उस वक़्त संजय डट पहले से शादी शुदा थे संजय की शादी ऋचा शर्मा से हुई थी. यह शादी साल 1987 में हुई थी मगर उसे वक़्त ऋचा को ब्रेन ट्यूमर हो गया था जिसके इलाज के लिए वे अमेरिका चली गईं थीं मगर संजय के इस अफेयर के बारें में ऋचा को खबर हो गई थी।

जिसके बाद में ऋचा ने अपने इलाज को बिच में छोड़ कर अपनी बेटी को लेकर भारत वापस आ गई थी भारत पहुंचीं ऋचा को संजय दत्त एयरपोर्ट पर लेने तक नहीं गए थे माधुरी दीक्षित और संजय दत्त के रिश्ते में वो वक्त भी आ चुका था जब दोनों शादी करना चाहते थे. पर इस दौरान संजय दत्त का नाम मुंबई बम विस्फोटों में आया और टाडा कानून के तहत उन्हें जेल भेज दिया गया. इधर संजय दत्त जेल गये और उधर माधुरी ने उनसे दूरी बनानी शुरू कर दी.

लंबी बीमारी से लड़ते हुए साल 1993 में ऋचा का निधन हो गया था.माधुरी दीक्षित ने संजय दत्त से अपना रिश्ता इस कदर तोड़ा कि 26 साल तक दोनों ने ना एक-दूसरे के साथ काम किया. ना ही इनके बीच बातचीत होती थी. सालों बाद दो दोनों ने ‘कलंक’ फिल्म के जरिये पर्दे पर वापसी की थी.।