महीनों बाद अपने बच्चों से मिले संजय दत्त, पत्नी मान्यता ने फैमिली फोटो साझा करते हुए लिखा- बस साथ रहना है हमेशा के लिए.

संजय दत्त जो की अपनी आने वाली फिल्म “सड़क 2” के डिजिटली रिलीज़ से पहले ही बीमार हो गए थे और होपितल में एडमिट होने के बाद उन्हें पता चला की उन्हें कैंसर है।आपको बता दे की इस समय संजय अपनी पत्नी और बच्चो के पास दुबई में है जहा पर वो अपने परिवार के साथ थोड़ समय बिता रहे है आपको बता दे की संजय दत्त 10 दिनों के लिए प्राइवेट हवाई जहाज लेकर दुबई गए हैं

वैसे बीमारी के बाद ये पहली बार है जब संजय दत्त ने अपने बच्चों से मुलाकात की है और इसकी कुछ फोटो उनकी पत्नी मान्यता दत्त ने अपने इंस्टग्राम पर फोटो शेयर की है जिसमे वो दोनों अपने बच्चो के साथ नजर आ रहे है इस फोटो को शेयर करते हुए मान्यता ने कैप्शन में लिखा “आज मैं सिर्फ भगवान को इस तोहफे के लिए धन्यवाद देना चाहती हूं। कोई शिकायत नहीं, कोई विनती नहीं.. बस साथ रहना है हमेशा के लिए। आमीन”

 

आपको देखस सकते है की फोटो में संजय काफी बदले बदले नजर आ रहे है जानकरी के लिए बता दे की संजय को लंग कैंसर है इस समय उनका इलाज मुंबई कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में चल रहा है। वही लॉक डाउन के दौरान मान्यता ने अपने बच्चों शाहरान और इकरा के साथ दुबई में ही बिताया और जैसे ही उन्हें अपने पति के बारे में पता चल वो जल्दी से बच्चों को दुबई में ही छोड़ मुंबई आ गई थीं।

जब उनके कैंसर की खबर लोगो और मीडिया के बीच आई तोये चर्चा शुरू हो गई के उन्होंने इलाज के लिए यूएस या सिंगापुर जाने की इजाजत मांगी है। वैसे ये भी बता दे की मुंबई में ही संजय दत्त की कीमोथेरेपी के नतीजे सकारात्मक होने की बात कही जा रही है और इन नतीजों के बाद ही वह छुट्टी मनाने दुबई गए है और सभी संजय के ठीक होने की दुआ कर रहे है।