स्टार्स अपनी हर चीज के लिए सुर्खियों में बने रहते है जैसे की उनके लिंकउप और उनके ब्रेकअप कई स्टार्स शादी शुदा होने के बाद भी किसी से अपना दिल लगा बैठते है और चर्चा का विष बन जाते है एक ऐसे ही एक्ट्रेस है जिन्होंने एक शादीशुदा एक्टर से अपना दिल लगा बैठी थी और इसकी उन्हें बड़ी कीमत चुकानी पड़ी थी।
जिस एक्ट्रेस के बारे में हम बात कर रहे है उनका नाम समीक्षा जायसवाल है जो की टीवी की एक बहुत ही जानी मानी एक्ट्रेस है उन्होंने अपनी एक्टिंग से लाखो लोगो का दिल जीता है जब उन्होंने शो ज़िन्दगी की महक तब वो अपने को स्टार करण वोहराको अपना दिल दे बैठी थी।
करण और समीक्षा की नजदीकियां शूटिंग के दौरान बढ़ गई थी ये दोनों एक दूसरे से इतने करीब आ चुके थे की करण इस बात को भूल गए थे की वो शादीशुदा है दोनों एक दूसरे को काफी प्यार करने लगे थे इन दोनों की जोड़ी के बारे में इंडस्ट्री में सभी को पता चल गया था।
इस ही बीच कारण की पत्नी बेला वोहरा को इन दोनों के रिश्ते के बारे में पता चल गया और एक इन वो शो के सेट पर जा पहुंची काफी हंगामे के बाद समीक्षा जायसवाल को उसकी गलती का अहसास हुआ जिसके बाद समीक्षा कारण से काफी दूर हो गई।वैसे इन सब में समीक्षा को अपने को–स्टार्स के सामने काफी शर्मिंदगी उठानी पड़ी थी ये ही नहीं और धीरे धीरे उनका सीरियल महक भी ऑफ़ ईयर हो गया।
अब करण वोहरा अपनी पत्नी के साथ शादीशुदा जिंदगी में खुश है तो वही समीक्षा जायसवाल आज भी कुंवारी है पर अपनी लाइफ में काफी खुश है वैसे फैंस ने करण वोहरा ओर समीक्षा जायसवाल की जोड़ी को काफी पसंद किया था।