डायरेक्टर से प्यार कर बैठी थी सलमान की हीरोइन, 27 साल बाद लिया तलाक, अब ऐसा है रिश्ता

बॉलीवुड एक्टर सलमान खान की फिल्म लव जिसका मशहूर गाना है ‘साथिया तूने क्या किया’ उस गाने में अपने एक बहुत ही खूबसूरत एक्ट्रेस को भी देखा होगा जो की इस गाने के बाद में बहुत ही ज़्यदा मशहूर हो जाती है एक्ट्रेस रेवती जिन्होंने कई मशहूर फिल्मो में काम किया है वो साउथ और बॉलीवुड दोनों ही जगह बहुत ही ज़्यदा मशहूर भी थी उन्होंने 80-90 के दशक में ढेरों फिल्मों में काम किया था. मगर जब उन्होंने तमिल डायरेक्टर भारतीराजा की फिल्म ‘मन वानई में काम किया था तब उनकी किस्मत पूरी तरह से बदल गई थी।

एक्ट्रेस को डायरेक्टर-एक्टर-कोरियोग्राफर सुरेश चंद्रा से प्यार हो गया था दोनों ने कुछ वक़्त के बाद में शादी करने तक का फैसला कर लिया था और उन्होंने साल 1986 में शादी भी कर ली थी. शादी के बाद में एक्ट्रेस ने ज़्यदा फिल्मो में भी काम नहीं किया था एक्टेस को आखिरी बार फिल्म ‘पुतिया मुकाम’ में देखा गया था उसके बाद में उनकी निजी ज़िन्दगी में काफी विवाद होने शुरू हो गए थे एक्ट्रेस और उनके पति सुरेश के बिच में झगड़े शुरू हो गए थे

आपको बता दे की दोनों की जोड़ी को बहुत ही ज़्यदा पसंद भी किया जाता था मगर उनके रिश्ते के बीच काफी खटास आ चुकी थी और इनका रिश्ता टूटने की कगार पहुंच गया था. दोनों ने शादी के 16 सालो के बाद में एक दूसरे से अलग होने का फैसला कर लिया था शादी के 27 साल बाद 22 अप्रैल, 2013 में कपल को चेन्नई के फैमिली कोर्ट से तलाक मिल गया और अलग हो गए मगर आज भी वो दोनों एक दूसरे के काफी अचे दोस्त है रेवती ने भी फ़िल्मी दुनिया को अलविदा कहा दिया था।