‘सबके सामने आकर माफी मांगें सलमान खान’, सोमी अली ने बताया 20 साल बाद क्यों कर रहीं गड़े मुर्दे

बॉलीवुड एक्टर सलमान खान की एक्स गर्लफ्रेंड सोमी अली जो की अक्सर ही सलमान खान पर कोई ना कोई आरोप लगती ही रहती है उन्होंने हाल ही में एक वीडियो शेयर किया है जिसमे सोमी अली ने सलमान पर कई बड़े और गंभीर आरोप लगाए. सलमान के खिलाफ एक्ट्रेस की ये पोस्ट पढ़ने के बाद उन्हें खूब ट्रोल किया जा रहा है अब इस पोस्ट में सोमी कुछ अफवाहों से पर्दा उठाती नजर आ रही हैं. सोमी ने गुरुवार को अपने इंस्टा अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर की है।

सोमी ने सलमान खान के बारें में बात करते हुआ कहा ‘मैं 20 साल बाद इस बारे में खुलकर बोल रही हूं क्योंकि मिस्टर खान ने मेरा शो बैन करके मुझे उकसाया है। उन्होंने डिस्कवरी प्लस पर हमारा शो बैन करवा दिया है, जो कि ऐसे लोगों को बचाने और उनकी मदद करने के बारे में है, जिनके साथ गलत हुआ है। ’14 साल की उम्र में मैंने अपनी वर्जिनिटी खोई थी. इससे बाहर आने में मुझे काफी समय लगा. यही वजह है कि मैंने तीन साल पहले इस बारे में बात करना शुरू किया किया. मैं No More Tears, NGO चलाती हूं. ताकि मानव तस्करी और घरेलू हिंसा के शिकार हुए बच्चों-महिलाओं को बचा सकूं. मैं भी इनमें से एक हूं. जिसने ये भी दर्द झेला वो समझा सकता है कि इससे ऊभरने में कितना वक्त लगता है.’

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Somy Ali (@realsomyali)

सोमी ने आगे कहा ‘मेरी तरफ से हमारा रिलेशन खत्म हो चुका था. पर उन्होंने मुझे 20 साल बाद ये सब कहने पर मजबूर किया. मैं चाहती हूं कि शारीरिक और मानसिक हिंसा के लिए सलमान मुझसे माफी मांगे. इसके अलावा डिस्कवरी सीरीज फाइट और फ्लाइट को भारत में दिखाया जाए.’ इतना कहते हुए सोमी अली इमोशलन होती दिखीं. 90 के दशक की सलमान और सोमी अली (Somy Ali) की लव स्टोरी और ब्रेकअप स्टोरी किसी से छुपी नहीं है. सोमी का जन्म तो वैसे पाकिस्तान के करांची में हुआ था और रहती अमेरिका में थीं, लेकिन सलमान के प्यार ने उन्हें इंडिया खींच लाया था दोनों ने साथ में एक फिल्म में भी काम किया था जिस वक़्त दोनों को प्यार हो जाता है और वो सलमान खान से शादी करना चाहती थी मगर ऐसा कुछ हुआ नहीं था।