बॉलीवुड में वैसे तो कई स्टार्स है जिनका सलमान के साथ पंगा हुआ है और उनमे से एक है अर्जुन कपूर जिन्हे सलमान फूटी आंख नहीं सुहाते हैं ये तो सब जानते ही हैं कि इंडस्ट्री में सलमान का नाम चलता है ये ही वजह है की उन्होंने खास दोस्तों और बड़े-बड़े फिल्ममेकर से ये कहा है की वो अर्जुन को किसी भी फिल्म में ना ले।
सलमान का हाथ जिसके सर पर होता है वो कामयाबी की ऊंचाई छुए लेते है और जो उनसे दुश्मनी करता है उसका करियर खत्म हो जाता है सलमान अर्जुन से मलाइका के साथ रिश्तो को लेकर खफा रहते हैं ये ही नहीं अर्जुन ने कई सालों तक अर्पिता खान को भी डेट किया था साथ ही सलमान भी अर्जुन को काफी प्यार करते थे।
अर्जुन ने जब अपने करियर की शुरुआत की तब वो अचानक अर्पिता से अलग हो गए और कुछ सालो बाद उनका नाम सलमान के भाई की पत्नी मलाइका के साथ जुड़ा ये ही वजह है की सलमान अर्जुन को पसंद नहीं करते हैं और अब बड़े बड़े डायरेक्टर और प्रोडूसर्स अर्जुन को फिल्म में लेने के लिए घबराते हैं।
जैसा की आप जानते है की अर्जुन बॉलीवुड के जाने माने डायरेक्टर बोनी कपूर के बेटे है पर इसके बाद भी उन्हें बहुत ही कम फिल्ममे मिल रही है देखा जाए तो जब से उनका सलमान के साथ पंगे शुरू हुआ है तब से वो किसी फिल्ममेकर के साथ कोलैबोरेट करते नहीं देखा है।
बड़े स्टार्स जैसे की अली अब्बास जफर,प्रभु देवा,रेमो डिसूजा,कबीर खान अब कुछ सालो से साजिद नाडियाडवाला ने भी काफी समय से अर्जुन की कोई फिल्म प्रोड्यूस नहीं की है। यानी के पिछले कई सालों से सलमान के करीबी फिल्ममेकर्स ने अर्जुन कपूर से किनारा किया हुआ है।
वैसे बात करे अर्जुन के अपकमिंग प्रोजेक्ट कके बारे में तो अर्जुन एक बार फिर परिणिति चोपड़ा के साथ फिल्म करते हुए नजर आने वाले है दोनों की फिल्म संदीप और पिंकी फरार बहुत ही जल्द रिलीज़ होने वाली है फिल्म 20 मार्च को रिलीज होनी थी पर कोरोना वायरस की वजह से ना हो पाया।