सलमान से पंगे को लेकर खूब चर्चा में रहे ‘बिग बॉस’ के ये कंटेस्टेंट्स, कुछ का करियर भी खत्म

बिग बॉस को टीवी जगह का सबसे लोकप्रिय रियलिटी टीवी शो बताया जाता है आप कहा सकते है की इस की वजह शो के होस्ट सलमान खान है जो कैफ लंबे समय से शो को होस्ट कर रहे है।ऐसा कई बार देखा गया है की होस्ट सलमान और शो के कंटेस्टेड के बीच तुतू मेमे हाल ही में सीजन 14 में कंटेस्टेड के रूप में आई रुबीना दिलैक ने सलमान खान की शिकायत ‘बिग बॉस’ से करने के लिए कन्फेशन रूम पहुंच गईं वैसे बता दे की रुबीना अकेलिन नहीं है कुछ ऐसे स्टार्स भी है जिनका सलमान खान से शो के दौरान पंगा हुआ है।

सिद्धार्थ भारद्वाज

सिद्धार्थ भारद्वाज जिन्होंने स्पिलिस्टविला 2 जीता था जिसके बाद वो ‘बिग बॉस 5’ में नजर आए जहा पर उन्होंने कुछ ऐसा कर दिया था की उन्हें सलमान के गुस्से का सामने करना पड़ा था इसकी वजह थी के भारद्वाज की महक चहल से लड़ाई सलमान खान को पसंद नहीं आई बाद में उनके सपॉर्ट में खड़े हो गए थे।

शक्ति कपूर

शक्ति कपूर भी बिग बॉस सीजन 5 में नजर आए थे आपको बता दे की वो सभी महिला कंटेस्टेंट्स के बीच इकलौते मेल कंटेस्टेंट थे। सलमान उस समय शो अपने सबसे खास दोस्त संजय दत्त के साथ होस्ट कर रहे थे उनकी कुछ अनबन के बाद जब वो शो से बहार आए थे तब उन्होंने कहा था की बिग बॉस का घर सिर्फ बहार से अच्छा लगता है पर रहना आसान नहीं है।

सपना भावनानी

जानी मानी हैरसटयलिस्ट सपना भावनानी की सलमान खान की फाइट शो की बड़ी कॉन्ट्रोवर्सी में से एक रही है।सपना ने शो के साथ साथ सलमान के खिलाफ कहा दिया था सपना का कहना था की बिग बॉस का घर कोई रेजॉर्ट नहीं, जिसके लिए लोग गेम जीतने यहां आएं।

इमाम सिद्दीकी

शो के सबसे विवादी कंटेस्टेड में से एक इमाम सिद्दीकी के बारे में आज भी सब जानते है पर सलमान को गुस्सा तब आया जब इमाम ने ये कहा दिया की उन्होंने शाहरुख खान और प्रीति जिंटा को सफलता के शिखर तक पहुंचने में मदद की थी जिसके बाद सलमान ने बड़े अच्छे से उनकी क्लास भी ली थी।

कुशाल टंडन

सीजन 7 में नजर आए कुशाल टंडन की लड़ाई काजोल की बहन तनीषा मुखर्जी से हो गई थी और इस बात पर सलमान को कुशाल पर काफी गुस्सा आ गया था और इस घटना के बाद सलमान और कुशाल में काफी बहस हुई।

स्वामी ओम

बिग बॉस के सीजन 10 में नजर आए स्वामी ओम को कोई भी नहीं भूल सकता है शो के दौरान उन्होंने एक नहीं बल्कि कई बार हंगामा मचाया था और आखिर में सलमान ने उन्हें खूब जमकर फटकार लगाई जब उन्होंने शो में अपने कपड़े उतारने लगे थे तभी सलमान ने उन्हें खूब डांट लगाई जब शो से वो बहार आए थे उन्होंने ना सिर्फ शो बल्कि सलमना पर भी कई गंभीर आरोप लगाए थे।

प्रियंका जग्गा

प्रियंका जग्गा एक ऐसी कंटेस्टेड है जिन्हे खुद सलमान ने घर से निकला था बता दे की ऐसा बिग बॉस के घर में कभी नहीं हुआ था।बात दे की वो शो में वापस आई थी अउ आने के बाद उन्होंने कई दूसरे कंटेस्‍टेंट्स पर आपत्तिजनक कॉमेंट्स करना शुरू कर दिए थे और अपनी सफाई में जब सलमान ने उनसे सवाल पूछे तो उन्होंने बहुत खराब जवाब दिए थे जिसके बाद सलमान ने प्रियंका से तुरंत शो छोड़ने के लिए कह दिया।

जुबेर खान

जुबेर खान सीजन 11 में नजर आए थे और उनका सलमान के साथ जमकर पंगा हुआ था इसकी वजह थी वो घर की महिला कंटेस्टेंट्स के साथ बुरा बर्ताव और अपशब्द का इस्तेमाल कर रहे थे सलमान ने गुस्से में जुबेर खान से कहा था ‘यदि तुझे कुत्ता न बना दिया तो मेरा नाम सलमान खान नहीं।’ शो से बहार आने के बाद जुबेर ने पुलिस में एफआईआर भी दर्ज कराई थी कि सलमान ने उन्हें धमकाने की कोशिश की है।

अरहान खान

पिछले ही सीजन की बात है जब सलमान का गुस्सा अरहान खान पर फूटा था और इस की वजह थी के अरहान खान ने रश्मि देसाई से अपनी शादी और बच्चे की सच्चाई छिपा रखी थी इस विवाद के चलते अरहान और रश्मि का ब्रेकअप हो गया था शो से निकलने के बाद अरहान भी सलमान के खिलाफ बयानबाजी करते सुनाई पड़े।